अयोध्या !(आरएनएस ) नवागत डीआईजी , एसएसपी दीपक कुमार ने आयोध्या जिले का चार्ज लेते ही शहर का जायजा लेने निकले , राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास से मणिराम दास छावनी में किया मुलाकात , दीपक कुमार ने कहा कि पीएम की सुरक्षा के मानक के अनुरूप किया जा रहा व्यवस्था , अयोध्या में पहले से ही फोर्स रहती है , सुरक्षा के ड्रिल को किया जा रहा ,
एसपीजी के साथ मिलकर पीएम के आने की संभावित जगहों को लेकर व्यवस्था देखेंगे , अयोध्या में किसी तरह की अव्यवस्था नही फैले मेरी पहली प्राथमिकता , राम मंदिर निर्माण के कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर सभी तरह की तैयारी की समीक्षा के साथ तैयारी की जा रही , कोविड 19 के खतरे की वजह से भीड़ इकट्ठा नही हो सकती , संक्रमण से बचने के निर्देशों के अनुसार जिनको ट्रस्ट आमंत्रित करेगा उनको बुलाया जाएगा , इसके अलावा निर्देशो के अनुसार भीड़ नही आये इसके लिए लोगो को जागरूक करेंगे समझाएंगे , हमे विश्वास लोग इसको समझेंगे , सरकार ने डीआईजी पद पर रहते डीआईजी / एसएसपी पद पर भेजा है सरकार की अपेक्षा पर खरे उतरेंगे , लोगो से कहना चाहते कि मेरा प्रयास अयोध्या में किसी तरह की विपरीत स्थिति नही हो , आप सभी से संवाद के साथ सहयोग की अपेक्षा है ।