14 मार्च से शुरु होगा बजट सत्र का दूसरा चरण, 19 घंटे का अतिरिक्त कार्य समय मिलेगा | Budget Session 2nd Phase

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार कम होते मामलों के बीच, राज्यसभा और लोकसभा में बजट सत्र के दूसरे चरण में फिर से सामान्य बैठकें में शुरु होने जा रही हैं। यह बैठकें कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत की जाएंगी। वहीं बता दें कि राज्यसभा में सोमवार को बजट सत्र के दूसरे चरण में 19 घंटे का अतिरिक्त कार्य समय मिलेगा। पहले से निर्धारित 19 बैठकों के दौरान सदन की बैठक सुबह 11 बजे से सायं 6 बजे तक जारी रहेगी, जबकि यदि बजट सत्र के पहले चरण की बात करें तो यह सुबह 10 बजे से दोपहर के 3 बजे तक की जाएगी।

Budget session of Parliament to resume from March 14 Rajya Sabha sitting  time increased Covid restrictions updates | India News – India TV

आपको बता दें कि बजट सत्र 30 दिनों के अवकाश के बाद फिर से शुरु होने जा रहा है, जिसके दौरान ‘विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियों (डीआरएससी)’ ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की डिमांड फार ग्रांट की जांच की। सोमवार को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू के सदन में राज्यसभा के डीआरएससी के इस अवकाश के दौरान कामकाज का लेखा-जोखा देने की संभावना जताई गई है। वहीं यदि बजट सत्र के पहले चरण की बात करें तो सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के लिए 12 घंटे की जगह 15 घंटे चर्चा हुई थी, ऐसे ही आम बजट पर सामान्य चर्चा के लिए आवंटित 12 घंटे के स्थान पर कुल 15 घंटे 33 मिनट चर्चा हुई थी, जिसमें 81 सदस्यों ने हिस्सा लिया था। 

हर मुद्दों को उठाने के लिए मिलेगा इतना समय

सदन में प्रति बैठक एक घंटे के बैठने के समय में समय वृद्धि के साथ राज्यसभा को सत्र के दूसरे पार्ट के दौरान सरकार के कार्यों को करने और सार्वजनिक महत्व के मुद्दों को उठाने के लिए 64 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा। इसका मतलब यह हुआ कि सदन में गैर-सरकारी सदस्यों के कार्य के लिए चार दिन का समय होगा। प्रश्नकाल एक घंटे के लिए जारी रहेगा, जबकि शून्यकाल जो पहले भाग के दौरान आधा घंटा कर दिया गया था, वह अब हर बैठक में पूरे एक घंटे का होगा।‌

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *