केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर जारी किया बयान देश मे 60 प्रतिशत 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों ने ली पहली खुराक

सूचना संसार। शुक्रवार को देश में कोरोना के 251209 नए केस सामने आए जबकि 627 और लोगों की जान चली गई। इसी बीच शुक्रवार को ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि, “रास्ता दिखा रहा युवा भारत! मेरे सभी युवा मित्रों को बधाई जिन्होंने टीका लगाया है। 15-18 आयु वर्ग के 60% से अधिक बच्चों को पहली खुराक मिली।” आईएएनएस न्यूज़ एजेंसी की खबर के मुताबिक 3 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के लिए शुरू हुआ टीकाकरण अभियान में अभी तक 60 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, यंग इंडिया शोइंग द वे। मेरे सभी युवा दोस्तों को बधाई, जिन्होंने टीका लगाया है। 15 से 18 आयु वर्ग के 60 प्रतिशत से अधिक किशोरों ने पहली टीका खुराक प्राप्त की है। कोविन पोर्टल के अनुसार, देश में अब तक 4,49,50,095 किशोरों को पहला कोविड वैक्सीन खुराक दिया जा चुका है। अनुमान के अनुसार लगभग 7.5 करोड़ युवा टीकाकरण के पात्र हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *