नाज़ुक दौर गुज़र रहा है पूरा विश्व कोरोना के खात्मे के लिए सभी देशों को होना होगा एकजुट-डब्लूएचओ

जेनेवा राइटर। अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ प्रमुख ट्रेडोस अढानम घेब्रेयेसस ने सोमवार को कहा कि विश्व कोरोना महामारी में नाजुक मोड़ पर खड़ा है। इस मुश्किल दौर को खत्म करने के लिए सभी देशों को एक होना होगा। उन्होंने कहा कि इस महामारी को हम मिलकर खत्म कर सकते हैं। क्योंकि ऐसा करने के लिए हमारे पास सभी हथियार मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि हम इसी साल कोरोना के चलते पैदा हुई आपात हालात को खत्म कर सकते हैं। इसके लिए हमें डब्ल्यूएचओ की तरफ से पूरे विश्व की 70 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से जिन्हें ज्यादा खतरा है उनके टीकाकरण कर पर हमें ध्यान देना होगा और जांच भी बढ़ानी होगी।
जेनेवा राइटर की रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी की विकास मंत्री स्वेंजा शुल्ज के साथ प्रेस कांफ्रेंस में ट्रेडोस ने कहा कि कोरोना महामारी अब तीसरे साल में प्रवेश कर रही है और हम नाजुक मोड़ पर हैं। हमें इस महामारी के गंभीर चरण को खत्म करने के लिए मिलकर काम करना होगा। हम दहशत और उपेक्षा के बीच झूलते हुए इसे यूं ही बने नहीं रहने दे सकते हैं। बता दें कि डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड की बैठक के उद्घाटन के मौके पर ट्रेडोस ने कहा कि हमें कोरोना महामारी के पूरी तरह से खत्म होने का इंतजार नहीं करना चाहिए। इससे सबक लेते हुए भविष्य में इस तरह के आपातकालीन हालात को रोकने के लिए उपाय तलाशने चाहिए।ट्रेडोस ने कहा कि ओमिक्रोन को कोरोना वायरस का आखिरी वैरिएंट समझना बड़ी भूल होगी। इसके चलते विश्वभर में बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। भले ही यह वैरिएंट गंभीर नहीं है। लेकिन इससे नए वैरिएंट के उभरने का खतरा ज्यादा है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप के निदेशक हंस क्लूज का मानना है कि ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण से कोरोना महामारी एक नए चरण में पहुंच गई है। हालांकि उन्‍होंने ये भी कहा कि हम इस महामारी के अंत की तरफ बढ़ रहे हैं। हंस ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक महामारी के पूरी तरह से खत्‍म होने से पहले ये एक बार फिर से जोर पकड़ सकती है। क्‍लूज ने कहा कि मार्च तक यूरोप में ओमिक्रोन से करीब 60 फीसद तक लोग संक्रमित होंगे। इसके बाद यहां पर मामले कम हो जाएंगे। साथ ही लोगों में हर्ड इम्‍यूनिटी भी विकसित हो जाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में रविवार को 36.46 लाख नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। 17.18 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 9,047 लोगों की मौत हुई है। नए संक्रमितों के मामले में अमेरिका 7.79 लाख मरीजों के साथ टॉप पर है, जबकि 4 लाख नए मामलों के साथ फ्रांस दूसरे नंबर पर है। वहीं, भारत तीसरे नंबर पर है। हालांकि राहत को बात यह है कि रिपोर्ट के मुताबिम भारत में नए संक्रमितों के केस में कमी आयी है। देश में लगातार 5वें दिन 3 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार को 3 लाख 6 हजार 64 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.43 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 439 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमितों में 27,469 की कमी आई है, यानी 8.23 फीसद कम केस दर्ज किए गए हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *