दुनिया का सबसे रहस्मयी कोरोना केस बताने से पहले ये सवाल क्या हम पूरी तरह जानते है कोरोना कैसे फैलता है। जब कोरोना संकट काल की शुरुवात हुई तो मीडिया में कोई ऐसी खबर नहीं थी जो कोरोना से न जुड़ी हो लेकिन आज मीडिया में भी कोरोना की ख़बरें और डिबेट गायब है जब की कोरोना केस लगभग 11 लाख के करीब है ।
घटना आर्जेंटीना की जहा एक जहाज में जाने से पहले 61 लोग सवार होते है जहाज में जाने से पहले सभी लोगो की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होती फिर भी और सावधानी को धयान में रखे हुए इन्हे 14 दिन क्वारंटीन किया जाता है खाने पीने के सारे सामान को पूरी तरह चेक किया जाता है किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती जून महीने की 6 तरीक को ये जहाज फिशिंग के लिए निकलता है २० जुलाई को इसे वापस आना था जहाज 11 जुलाई को वापस आ जाता है और उसमे लगभग सभी लोगो को सर्दी जुकाम भुखार होता है फिर इनका मेडिकल चेकअप होता है जिसमे 57 लोग कोरोना पोस्टिव पाए जाते इसे रहस्यमयी हम इसलिए कह रहे है क्यों कि इस जहाज पर सवार कोई भी व्यक्ति जहाज से बहार नहीं जाता किसी और जहाज के संपर्क में नहीं आता कोई नया व्यक्ति जहाज पर नहीं आता। बहार से कोई नई वस्तु नहीं आती फिर भी आने के बाद 57 लोग कोरोना पोस्टिव पाए जाते ह। ये कैसे हुआ इस बात को लेकर सरकार काफी हैरान है और वहां कि मेडिकल टीम इस पर रिसर्च कर रही है । एक अजीब सी घटना स्पेन कि है जहा लगभग १ लाख मिग को मारा जायेगा(मिग एक छोटा सा जानवर होता है ) इसमें हज़ारो मिग कोरोना पोस्टिव है तो क्या किसी इंसान से कोरोना किसी जानवर में फ़ैल सकता है। ये सारी खबरे तो यही संकेत करती है कि हमारे देश में भी कोरोना को लेकर और भी रिसर्च कि जरूरत है।