दिवाली और छठ पर टिकटों की किल्लत होगी दूर, पटना समेत कई रूटों के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान | LATEST NEWS

नई दिल्ली (आरएनएस)। दिवाली और छठ का त्योहार नजदीक आते देखे भारतीय रेलवे भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। त्योहारी सीजन में चल रही 179 ट्रेनों के अलावा रेलवे ने 32 और अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। 32 नई ट्रेनों के संचालन के साथ ही अब देश के अलग-अलग हिस्सों से कुल 211 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे की ओर से यह फैसला त्योहारी सीजन में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। रेलवे की ओर से दिवाली और फिर उसके बाद छठ पूजा तक 211 स्पेशल ट्रेनें 2561 चक्कर लगाएंगी। इन ट्रेनों के जरिए दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर आदि जैसे रेलवे मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ा जाएगा। ताकि यहां पहुंचने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा।

हर गतिविधियों पर रखी जा रही नजर
भारतीय रेलवे की ओर से हाल में एक बयान में कहा गया था कि यात्रियों की सुविधा और भीड़ को कंट्रोल करने के उपाय किए जा रहे हैं। स्पेशल ट्रेनों के संचालन के दौरान हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है जैसे सीटों की उपलब्धता, सीटों के लिए अधिक किराया, दलालों की गतिविधियों पर पूरी नजर से नजर रखी जा रही है।

टिक्ट को लेकर भी मिलेगी खास व्यवस्था
त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे यह भी व्यवस्था देने जा रहा है कि अगर किसी कारण से कन्फर्म टिकट का इस्तेमाल नहीं हो पाता है तो कोई अन्य व्यक्ति उस टिकट पर यात्रा कर सकता है। रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनें दिल्ली, मुंबई और अन्य शहर से बनारस के साथ-साथ बिहार के कई अहम स्टेशनों तक सफर करेंगी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *