चोरी हुए ट्रक को बरामद करने में नाकाम बशीरगंज चौकी इंचार्ज को चोरों ने दी खुली चुनौती एक ही रात में मकान व दुकान में हजारों के माल पर चोरों ने किया हाथ साफ

अरशद क़ुददूस

बहराइच। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के दावे कर रही है। लेकिन पुलिस अपराध के बढ़ रहे ग्राफ पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है। जिले की कमान संभालने के साथ ही पुलिस कप्तान प्रशांत वर्मा ने साफ संदेश दिया था कि जनपद में चोरी व अन्य अपराधों पर पूर्ण रूप से लगाम कसा जाएगा। साथ ही थानों व चौकी प्रभारियों को भी साफ संदेश दिया था कि लापरवाही बरतने वालों पर गाज गिरेगी। एक बार फिर हौसला बुलंद चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। एक ही रात में चोरों ने एक मकान व एक दुकान में नगदी सहित हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के बशीरगंज इलाके की है। बता दें कि बशीरगंज इलाके में हाल ही में हाईवे पर खड़े एक ट्रक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। पूरा ट्रक ले उड़े चोरों को आज तक बशीरगंज चौकी प्रभारी कमल शंकर चतुर्वेदी गिरफ्तार करने व चोरी गए ट्रक को बरामद करने में नाकाम हैं। लगातार प्रेस नोट जारी कर सराहनीय कार्यों का बखान कर वाहवाही लूटने वाली मित्र पुलिस लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगा पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। वही बीच शहर लगातार हो रही चोरी की वारदातों से आमजन में भी असुरक्षा का माहौल व्याप्त होता जा रहा। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि लगातार चोरी व बाइक लिफ्टिंग जैसी घटनाएं हो रही है।बावजूद इसके इलाकाई पुलिस इस पर नकेल कस पाने में नाकाम साबित हो रही है।

ज्ञात हो कि कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला बशीरगंज में हौसलाबुलंद चोरों ने एक बार फिर बशीरगंज चौकी पुलिस के रात्रि गश्त के दावों की पोल खोल दी है। हौसला बुलंद चोरों ने एक ही रात में एक दुकान व एक मकान मे हजारों के माल पर हाथ साफ किया है। बता दें कि शनिवार को बशीरगंज निवासी तुफैल अहमद पुत्र स्वर्गीय हाजी करीम ने बताया की झिंगहा बाईपास पर एआरटीओ ऑफिस के पास उनकी जूता चप्पल की दुकान है। 30/31 दिसंबर की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा उनकी दुकान में ताला तोड़कर जूता चप्पल चोरी की गई है। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस चोरी में उनका 30000 रुपयों का नुकसान हुआ है। जिसके संबंध में उन्होंने कोतवाली नगर में लिखित शिकायत पत्र देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर बशीरगंज निवासी मोहम्मद शकील पुत्र अब्दुल रशीद ने बताया कि सोमवार 26 दिसंबर को उनके पिता का स्वर्गवास हो गया था। जिस कारण उनका पूरा परिवार अपने पैतृक गांव राम गांव चला गया था। उन्होंने बताया कि 30/31 दिसंबर की दरमियानी रात्रि को उनके घर का ताला तोड़कर 125000 रुपयों को नगदी व साढे तीन तोला सोना जिसमें एक सेट झाला, दो मंगलसूत्र और एक हार व नथनी व एक टप्स, एक झुमकी तथा 800 ग्राम चांदी जिसमें 2 सेट पायल व पाजेब, हाथफूल, लॉकेट आदि था। जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। इस मामले में पीड़ित ने लिखित शिकायत पत्र देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है। बता दें कि बशीरगंज चौकी क्षेत्र स्थित सपा कार्यालय के पास से ही बीते 26 अगस्त 2022 एक ट्रक जिसका नम्बर यू.पी. 78 ए.टी. 3497 था पर चोरों ने हाथ साफ कर पूरा ट्रक ही चोरी कर लिया था। लगभग 4 माह बीत जाने के बाद भी अब तक ट्रक बरामद नहीं हो सका है।और एक बार फिर ताबड़तोड़ हुई चोरी इलाकाई पुलिस की रात्रि गश्त के दावों की पोल खोल दी है। अब देखने वाली बात है कि लगातार मुखबिर खास की सूचना पर अपराधियों को पकड़ने का दावा कर प्रेसनोट जारी कर अपना बखान करने वाली इलाकाई पुलिस इन चोरियों का खुलासा कर पाती है या फिर महेज़ चोरी गए ट्रक को खोजने जैसी खानापूर्ति कर अपने दायित्वों की इतिश्री कर लेती है। और क्या कप्तान साहब का नाकाम पुलिस अफसरों पर अभयदान बरकरार रहेगा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *