29 करोड़ में हुई इस डॉगी के Meme की नीलामी, तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड | Breaking News

जापानी नस्ल के डॉग शीबा इनु (Shiba Inu) के मीम्स (Memes) को NFT के रूप में नीलाम किया गया है, जिसकी अंतिम बोली 29 करोड़ 29 लाख रुपये तक पहुंची है. इसी के साथ ये अबतक के सभी रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला मीम बन गया है.ये मीम बीते मंगलवार को नीलामी साइट जोरा (Zora) पर रखा गया था. यहां प्लीसरदाओ (Pleasrdao) द्वारा इस मीम की बोली 1,696.9 एथेरियम क्रिप्टो करेंसी यानी 29 करोड़ रुपये लगाई गई. इस मीम को कुत्ते के मालिक अत्सुको सातो द्वारा बेचा गया. अत्सुको सातो बताते हैं कि वह एक जापानी नर्सरी के शिक्षक हैं.

Dogecoin price sky rockets as yet another exchange offers crypto ahead of  Elon Musk's SNL appearance

इस मीम को उन्होंने 2013 में शेयर किया था जो इस कदर लोक​प्रिय हुआ कि दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने इस मीम को लेकर मजाक के रूप में डॉगकॉइन नामक एक क्रिप्टो करेंसी बना दी. हालांकि वही क्रिप्टो अब बेहद महत्वपूर्ण हो गई है. यही कारण है कि जापानी कुत्ते का ये मीम इतना महंगा बिका है. आपको बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी में इसे शीबा टोकन के नाम से भी जाना जाता है.आपको बता दें कि Shiba Inu को एक साल पहले ही लॉन्च किया गया है. इसे मीम करेंसी डोजिक्वॉइन का नकल कहा जाता है. हालांकि यह खुद को ‘dogecoin killer’ कहता है. बटरीक ने कोरोना के खिलाफ भारत को जो डोनेशन दिया है उसमें 50 ट्रिलियन SHIB टोकन शामिल है

. इसकी वैल्यू करीब 1 बिलियन डॉलर है. एक सप्ताह के भीतर ही इसकी कीमत में करीब 1000 पर्सेंट का उछाल आया है.क्वॉइन मार्केट कैप डेटा के मुताबिक, यह दुनिया की 25वीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है जिसकी मार्केट वैल्यू 7.9 बिलियन डॉलर है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की 10 मई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय करीब 1000 ट्रिलियन Shiba Inu क्वॉइन सप्लाई में है.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *