लखनऊ।(आरएनएस ) जनेश्वर मिश्र पार्क के पास सोमवार को शरारती तत्वों ने तीन कुत्तों को जलाकर मार डाला। सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल हो गया, जिसके बाद पशु प्रेमी वहां पहुंचे। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार अखिलेश चंद पांडेय के मुताबिक गौ सेवा संस्था की ओर से तहरीर दी गई थी। एफआइआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
विधायक पुरम गोमतीनगर निवासी विशाल मिश्र के मुताबिक सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें घटना की जानकारी मिली थी। इसके बाद वह जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे और छानबीन की। विशाल ने गोमतीनगर विस्तार थाने जाकर तहरीर दी। इसपर उन्हें बताया गया कि एक संस्था ने एफआइआर दर्ज कराई है। विशाल की तहरीर को पुलिस ने उसी एफआइआर में शामिल कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। गौरतलब है कि हाल में ही विभूतिखंड निवासी पूजा ढिल्लों का कुत्ते के बच्चे को सैंडल से रौंदते हुए एक वीडियो वायरल हो गया था, जिस पर एफआइआर लिखी गई थी।