हाथरस में निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शामिल होकर आए 4 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव।
सासनी के केएल जैन मैं रखे गए 24 जमातीओ के स्वास्थ्य विभाग ने भेजे थे सैंपल।
जिसमें 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव 8 लोग नेगेटिव मिले हैं।
देर रात रिपोर्ट आने के बाद चारों लोगों को मुरसान के आइसोलेशन केंद्र पर किया गया रेफर।
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन में मचा हड़कंप।
एहतियातन तौर पर मुरसान में बढ़ाई गई चिकित्सकों की संख्या।
चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेश राठौर ने की पुष्टि l
महराजगंज जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव ही हुई पुष्टि
हजरत निजामुद्दीन के तब्लीगी मरकज में हुए थे शामिल
स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों को जिला अस्पताल के क्वारन्टीन वार्ड में किया शिफ्ट
जिले में कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप
गाज़ीपुर
2 और कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना।
जिला प्रशासन थोड़ी देर में करेगा पुष्टि।
दिल्ली मरकज़ से आए 2 और जमातियों में कोरोना पॉजिटिव की सूचना।
पुष्टि के बाद गाज़ीपुर में कुल संख्या 3 हो जाएगी।
मिर्ज़ापुर
तबलिगी जमात में शामिल होकर लौटे 6 जमाती में दो निकले क़ोरोना पॉज़िटिव , निजमुद्दीन मरकज़ से लौटने के बाद छिपकर रह रहे थे क़ोरोना संक्रमित जमाती, पुलिस और स्वास्थ्य महकमे की टीम ज़बरन ले जाकर किया था कवारंटिन , बी॰एच०यू० वाराणसी जाँच के लिए भेजा गया था ब्लड सैम्पल , दोनो जमाती मिर्ज़ापुर जनपद के अहरौरा व जमालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, पुलिस दो दिन पूर्व ही मरकज़ से लौटकर छिपकर रहने पर दर्ज कर चुकी है मुक़दमा।
लखनऊ
काकोरी में लॉक डाउन का उलंघन।
पुलिस के मना करने के बावजूद मस्जिद में पढ़ी गई नमाज।
पुलिस ने शोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन करने पर 9 लोगो के खिलाफ लिखी fir।
काकोरी पुलिस ने fir दर्ज कर सभी को लिया हिरासत में।