नई दिल्ली. यूपी आईटीआई (Industrial Training Institutes) में इस साल दाखिला मेरिट के आधार पर होगा. राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश (SCVT UP) ने यूपी के आईटीआई संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है. SCVT UP ने आईटीआई एडमिशन 2020 के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. यूपी आईटीआई में दाखिले के लिए 23 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
यूपी में कितने संस्थान और कितनी सीटें
प्रदेश भर में राजकीय आईटीआई के 70 संस्थान हैं. प्राइवेट आईटीआई के 58 ट्रेड हैं. जिनमें कुल मिलाकर 4,92,307 सीटों पर दाखिले होगा. राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की वेबसाइट www.scvtup.in के जरिए अप्लाई करें.
-राजकीय आईटीआई में केंद्र और राज्य सरकार से जुड़े पाठ्यक्रमों में मिलाकर कुल 1,20,575 सीटें हैं.
-प्राइवेट आईटीआई में केंद्र सरकार के पाठ्यक्रमों से जुड़ी 3,71,732 सीटें हैं.