बाँदा। आज 22 दिसंबर को जिलाधिकारी श्री नगेन्द्र प्रताप एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन मे लोकसेवा आयोग परीक्षा 2024 सम्पन्न हुई। बाँदा जनपद के परीक्षा केन्द्रों में उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित हो रही पीसीएस परीक्षा 2024 को शान्तिपूर्वक एवं सुचितापूर्ण व नकल-विहीन ढंग से सुचारू सम्पन्न कराये जाने के लिए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि बाँदा मे पीसीएस परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र क्रमशः इण्टरमीडिएट काॅलेज तिन्दवारा, राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज बाॅदा, आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज, पं.जे.एन.पी.जी.काॅलेज व अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु व्यवस्था एवं संपादित की गई।
उपरोक्त कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। वहीं परीक्षा केंद्र पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। आज परीक्षा निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट सहित सम्बन्धित काॅलेजों के प्रधानाचार्य सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे है।