बहराइच में ज़मीनी विवाद का निपटारा कराने पहुंचा यूपी पुलिस का दरोगा पीड़ित ने लगाया रिवाल्वर दिखा कर धमकाने का आरोप

अरशद क़ुददूस
बहराइच ज़िला संवाददाता (सू.सं.)।
कोर्ट में चल रहे ज़मीनी विवाद मामले में बिना कोर्ट आदेश के मौके पर हाथ मे खुली रिवाल्वर लेकर पहुंचा दरोगा। बीते चार सालों से पक्षों के बीच दीवानी न्यायालय में चल रहा है बंटवारे का सूट। विपक्षी पर जबरन घर के सामने से रास्ता निकालने के विवाद में खुली रिवाल्वर लेकर पहुंचे दरोगा राजेश दूबे। नियमों के विपरीत हाथों में रिवाल्वर लेकर पहुँचा दरोगा पीड़ित पक्ष पर रिवाल्वर तानने का लगा गम्भीर आरोप। पीड़ित की पत्नी मीरा ने एसपी के सीयूजी नम्बर पर कॉल कर आप बीती सुनकर एसपी से लगाई मदद की गुहार। पुलिस कप्तान कार्यालय से पीड़िता को इंसाफ दिलाने का दिया गया भरोसा। बेलगाम दरोगा पर अब तक नही हूई कोई कार्यवाही। विवादों में रहे हैं दरोगा राजेश दूबे नगर कोतवाली के बशीरगंज चौकी क्षेत्र में भी तैनाती के दौरान दरोगा की कार्यप्रणाली पर उठे थे सवालिया निशान। कोतवाली मुर्तिहा के भिउरा वीर घाट में जमीनी विवाद की जांच के लिए पहुंचा था दरोगा राजेश दूबे। विपक्षी ने रजनीकांत के खिलाफ जबरन रास्ता कायम करने कि की थी शिकायत। मौके पर जांच के लिए पहुंचे दरोगा को पीड़ित रजनीकांत ने दिखाए कोर्ट पर मुक़दमा विचाराधीन होने के दस्तावेज। दस्तावेज़ देखने के बाद दरोगा पर पीड़ित ने लगाया पीटने व रिवाल्वर तानने का आरोप। हृदय रोग ग्रसित है पीड़ित रजनीकांत। दरोगा का वीडियो बनाते समय भी पीड़ित से अभद्रता का वीडियो आया सामने। हाथों में खुली रिवाल्वर लेकर टहलने का वीडियो आया सामने। पुलिस कप्तान केशव कुमार चौधरी की छवि धूमिल करती नज़र आयी मुर्तिहा कोतवाली पुलिस।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *