लखनऊ
वजीरगंज, तालकटोरा, कैसरबाग, अमीनाबाद, सआदतगंज इलाके की मस्जिदों में ठहरे थे जमाती उन इलाकों में पुलिस ने किया सघन निरीक्षण। बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिले है यहां से जमाती। मस्जिदों सहित सभी इलाको का निरीक्षण कर पुलिस ने लोगो को किया आगाह , लाउडस्पीकर से पुलिस ने की लोगो से घरों में रहने की अपील। सभी इलाको को किया गया है सेनेटाइज।
सड़को पर मिले तमाम लोगो को जेसीपी नवीन अरोड़ा ने लगाई फटकार, घरों में रहने की दी हिदायत। एडीसीपी विकास चन्द्र त्रिपाठी, एसीपी बाजारखाला अनिल यादव, एसीपी चौक डीपी तिवारी, सहित भारी संख्या में फोर्स के साथ जेसीपी ले रहे इलाको का जायजा। सभी कोरोना पॉजिटिव मिले जमातियों को पुलिस ने कराया हुआ है बीकेटी में कोराटाईन।