उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। सोमवार को 22 और लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद यूपी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 305 हो गई है। हालांकि लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने कोरोना को मात दे दी है। कनिका कपूर की छठवीं रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी। कनिका को अस्पताल से छुट्टी दी गई। हालांकि अस्पताल से निकलकर अभी उन्हें 14 दिन घर में क्वार्ण्टाइन रहना होगा।
यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में 24 घंटे में 27 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। हालात संवेदनशील हैं। अगर एक भी कोरोना संक्रमित बच जाता है तो पूरे प्रयासों पर पानी फिर जाएगा इसलिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है।