देश मे कोरोना से सम्बंधित पांच सौ से ज्यादा मामले सामने आए हैं । आज 13 लोगों की मृत्यु हुई । कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4789 हो चुका है । अभी तक देश मे कोविड-19 के लिए एक लाख सात हजार से अधिक टेस्ट किये गए हैं ।
इस बीच भारतीय रेलवे ने कोरोना संक्रमित मरीजो के लिएआइसोलेशन क्षमता बढ़ाने के क्रम में चौबीस सौ रेल कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया है ।महाराष्ट्र में आज 150 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए ।
कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या एक हजार से अधिक हो चुकी है । महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने बताया कि निजामुद्दीन मरकज गए 50-60 तब्लीगी जमाती लोगों के फ़ोन बन्द जा रहे हैं ।ये लोग छुपने की कोशिश कर रहे हैं ।
तमिलनाडु में आज 69 कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनमे 63 लोग निजामुद्दीन मरकज में गए तब्लीगी जमाती हैं । राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 636 पहुंच गई है ।