अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरा, एसडीएम मोदीनगर का वीडियो वायरल, अब बचाव में उतरे डीएम | Modinagar school bus accident

मोदीनगर में छात्र अनुराग की मौत के बाद इंसाफ की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोगों को डांटते हुए एसडीएम मोदीनगर शुभांगी शुक्ला का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि एसडीएम मोदीनगर धरने पर बैठी छात्र की मां को डांट रही हैं। शुक्रवार को इस वीडियो को ट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा 2.0 के राज में…. लिखकर यूपी सरकार पर सवाल उठाया। अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद वीडियो और तेजी से वायरल होेने लगा और लोग एसडीएम पर कार्रवाई की मांग करने लगे।मामले को तूल पकड़ता देख एसडीएम के बचाव में खुद डीएम राकेश कुमार सिंह उतरे।

Modinagar school bus accident: एसडीएम मोदीनगर का वीडियो वायरल, अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरा

उन्होंने अखिलेश यादव के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि महोदय, वीडियो को कट करके देखने के बजाय पूरा देखना चाहिए। हजारों लोग जाम से परेशान थे, एसडीएम के प्रयास को संपूर्णता के साथ देखना होगा। एसडीएम ने काफी देर तक समझाया। जो लोग परिवारी जन को भड़का रहे थे, उनको डांटा था। बच्चे की मां के साथ पूरी सहानुभूति थी, है और हमेशा रहेगी। जनपद में धारा 144 भी लगी हुई है। ऐसी स्थिति में यह विधि विरुद्ध जमाव भी था, एसडीएम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 129 व 130 का प्रयोग नहीं किया। उप जिलाधिकारी जिससे बात कर रही हैं वह बच्चे की मां नहीं है।

वायरल वीडियो के अंश…..

एसडीएम (डांटते हुए) : चुप हो जाइए, बस हो गया। ये तरीका ठीक नहीं है।

धरने पर बैठी एक महिला (रोते हुए): तरीका आपने बिगाड़ा है मैम, कितनी बार हाथ जोड़-जोड़कर तीनों आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *