आजमगढ़. पिछले चार दिनों में तीन हत्याओं के बाद अब ताबड़तोड़ कार्रवाई का सिलसिला जारी है. क्राइम कण्ट्रोल (Crime Control) में नाकाम रहने पर देवगांव और तरवां इंस्पेक्टर व बोंगरिया चौकी प्रभारी पर कार्रवाई के बाद सीओ पर गिरी गाज. एसपी प्रो त्रिवेणी सिंह (SP Triveni Singh) ने ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या (Murder) के मामले में लालगंज सीओ अजय यादव को हटाते हुए सीओ सगड़ी मनोज कुमार रघुवंशी को कमान सौंपी गई है.
ज़ 18 पर खबर दिखाए जाने के बाद एक्शन मोड में आये एसपी प्रो त्रिवेणी सिंह ने मामले के खुलासे के लिए एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में 6 टीमें गठित की हैं. टीम को एसपी ने 24 घंटे के अंदर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया है. उधर और स्वाट टीम हत्यारोपियों के ठिकाने पर लगातार दबिश दे रही है. एहतियातन गांव में फोर्स को तैनात किया गया है. फ़िलहाल शांति-व्यवस्था कायम है.