वीरेंद्र सहवाग ने कहा, विराट कोहली की जगह इस बल्लेबाज को मिले RCB की ओपनिंग | IPL 2021

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुरुआत काफी अच्छी की थी। अब टीम को पिछले कुछ मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मुकाबले में बैंगलोर की बल्लेबाजी बुरी तरह से संघर्ष करती नजर आई। पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने टीम को अपना सुझाव दिया है कि अब कप्तान विराट कोहली की जगह मोहम्मद अहजरुद्दीन को ओपनिंग में आना चाहिए। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बैंगलोर की टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना पाई। हरप्रीत बरार ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स का विकेट हासिल कर टीम की कमर तोड़ दी। 4 ओवर में इस खिलाड़ी ने 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस सीजन के लिए फरवरी में हुई नीलामी में बैंगलोर की टीम ने अजहर को 20 लाख की बोली लगातर अपने साथ जोड़ा था। जनवरी में खेली गई सैयद मश्ताक अली ट्रॉफी में इस बल्लेबाज ने महज 37 गेंद पर शतक जड़ा था और दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सबका ध्यान खींचा था।

IPL 2020: Virender Sehwag slams RCB's bowling in death overs - Crictoday

मुझे लगता है कि अब विराट को ओपनिंग छोड़कर अपनी असली बल्लेबाजी पोजिशन नंबर तीन पर आ जाना चाहिए। मोहम्मद अजहरुद्दीन को ओपनी के तौर पर मौका देने के बारे में विचार करना चाहिए। इस वक्त पडीक्कल बेहतर विकल्प के तौर पर नजर आ रहे हैं। कोहली को नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करना चाहिए और इसके बाद मैक्सवेल फिर एबी डिविलियर्स को बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए। सहवाग ने कहा कि इस जो अहजर और पडीक्कल पारी की शुरुआत करें तो तीनों ही अनुभवी बल्लेबाज मिडिर आर्डर में होंगे। उनका कहना था, इसका मतलब यह होगा कि दुनिया के तीन बेहतरीन बल्लेबाज आपके मध्यमक्रम में होंगे। अगर देवदत्त पडीक्कल और अजहरुद्दीन पारी की शुरूआत करते हुए अपना काम अच्छे से नहीं कर पाए हैं तो टीम को मुश्किल से बाहर निकालने के लिए ये तीनों ही बल्लेबाज काफी होंगे।  

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *