पानी खेती किसानी के लिए सर्वाधिक आवश्यक संसाधन-माधवेंद्र प्रताप सिंह


पाली,हरदोई।किसानो के लिये पानी खेती-किसानी के लिये सर्वाधिक आवश्यक संसाधन है। विगत 40 वर्षों से वरवन- सवायजपुर रजवहे में पानी न आने से क्षेत्र के लाखों किसान परेशान थे।मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जिस तरह माँ गंगा के अवतरण से भारत भूमि पर हर्ष का संचार हुआ था आज उसी तरह वरवन रजवहे के पुनर्निर्माण की परियोजना के शुभारंभ से भरखनी- सवायजपुर के किसानों को अपार हर्ष हो रहा है।भारतीय जनता पार्टी की मोदी-योगी के नेतृत्व की सरकार किसानों की हर समस्या का समूल नाश कर उनके चेहरे पर खुशी लाने में लगी है। विपक्षी दलों की मौकापरस्त सरकारों ने किसानों को ठगा और उनसे झूठे वायदे किये। तभी कृषि प्रधान भरखनी व सवायजपुर क्षेत्र मे किसान नहर में पानी को तरसते रहे। आज नहर में पानी लाने की वृहद योजना का श्रीगणेश हो रहा है और आने वाले 6 माहों में इस क्षेत्र के 21 हजार हेक्टेयर से ज्यादा भूमि को सिंचाई के लिये जल मिलने लगेगा। उक्त उद्गार सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री माधवेँद्र प्रताप सिंह रानू ने वरवन- सवायजपुर रजवहे के आंतरिक भाग के पुनर्निर्माण परियोजना के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुये व्यक्त किये। इसके बाद उन्होने नहर में जेसीबी का विधिवत पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।नहर कोठी,पाली में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि  रानू सिंह ने कहा कि पछोहा के नाम से जाना जाने वाला भरखनी का यह क्षेत्र विकास की अब नयी इबारत लिखेगा। पाली से लेकर शाहजहाँपुर बॉर्डर तक 2 लेन सड़क, मैकपुर में पॉवर हाउस, अनंगपुर मे कृषि कल्याण केंद्र, रूपापुर- पाली मार्ग के 2 लेन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि से क्षेत्र में कृषि, स्वास्थ्य, परिवहन,व्यापार के क्षेत्र में आशातीत वृद्धि हो रही है। विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिये उनके प्रयास अनवरत जारी रहते हैं। जिनकी बदौलत आज इस क्षेत्र की बदलती तस्वीर देखकर उनको खुशी होती है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डीएससीएल शुगर मिल रूपापुर के महाप्रबंधक  पी.के.सिंह ने कहा कि यह एक ईश्वरीय कार्य है।जिससे क्षेत्र के अन्नदाता के विकास की राह आसान होगी। उनकी आने वाली पीढियों का भविष्य उज्जवल होगा।यहाँ का किसान अब उन्नत तरीके से खेती कर सकेगा।उत्तर प्रदेश गन्ना समिति संघ के चेयरमैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी ने कहा कि क्षेत्र में गन्ना किसानों की यह सबसे बड़ी समस्या थी जिसका आज समाधान हो रहा है।यह कार्य क्षेत्र में किसान को मजबूत बनायेगा।40 साल से सूखी नहर देखकर हमेशा यही लगता था कि अब कभी इस नहर मे पानी नही आ सकेगा पर विधायक जी के प्रयासों से आज यह असंभव सा प्रतीत होने वाला कार्य भी मूर्तरूप ले रहा है। निश्चित ही अब क्षेत्र गन्ना सहित अन्य फसलों का भी रिकॉर्डतोड़ उत्पादन कर सकेगा।कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता सिंचाई मंडल सीतापुर ने पूरी परियोजना के सबंध मे जानकारी देते हुये बताया की टेल तक पानी के सुचारु प्रवाह को सतत बनाएं रखने के लिये 18 नवपुलियों का निर्माण किया जायेगा और इसके अतिरिक्त कुलाबों का प्रबंधन भी व्यवस्थित रूप मे किया जायेगा। मुख्य अतिथि व अन्य आगत अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन अधिशाषी अभियंता आर.के.वर्मा ने किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रजनीश कुमार त्रिपाठी, सहायक अभियंता ऋतुराज सिंह, जिला मंत्री भाजपा बागीश सिंह, अवर अभियंता रवींद्र गौतम, मंडल अध्यक्ष पाली शिवम तिवारी,नीरज सक्सेना,जनार्दन श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष अनंगपुर जैनेंद्र सिंह, आकाश गुप्ता, मो.यास्मीन प्रधान निजामपुर, रावेन्द्र दिवाकर चेयरमैन भूमि विकास बैंक, देवव्रत कुशवाहा,ओम प्रकाश मिश्र, चेतराम कश्यप, संतोष सिंह, राजवीर सिंह, रामप्रताप सिंह, श्रवण दीक्षित, भगवान प्रसाद समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *