पांचवें चरण से केंद्रीय बलों की 1,000 से अधिक कंपनियों की सुरक्षा में होगा मतदान | West Bengal Assembly Election Latest News 2021

चुनाव आयोग की पांचवें चरण से केंद्रीय बलों की 1,000 से अधिक कंपनियों की सुरक्षा में मतदान कराने की योजना है। पहले चरण में केंद्रीय बल की 730 और दूसरे चरण में 651 कंपनियों की तैनाती की गई थी जबकि तीसरे चरण में 618 कंपनियों की तैनाती किए जाने की खबर है।राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार सात अप्रैल तक केंद्रीय बलों की 200 और कंपनियां बंगाल पहुंच जाएंगी, जिससे सूबे में उनकी संख्या एक हजार को पार कर जाएगी। इसी तरह पांचवें चरण से पहले 70 और कंपनियों के सूबे में पहुंचने की बात है।

West Bengal BJP Writes to EC, Urges For Early Deployment of Central Forces  Ahead of 2021 Assembly Polls | India.com

चुनाव आयोग की उत्तर व दक्षिण 24 परगना, मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों पर खास नजर है। उन जिलों में निर्बाध, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराना चुनाव आयोग के सामने कठिन चुनौती है। तीसरे चरण में केंद्रीय बलों की सबसे ज्यादा तैनाती दक्षिण 24 परगना जिले में की जाएगी जहां की कई विधानसभा सीटें बेहद संवेदनशील बताई जा रही हैं।

गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल केंद्रीय बलों पर भाजपा की मदद करने का आरोप लगा चुके हैं। मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने खुद कहा था कि केंद्रीय बल भाजपा की मदद कर रही है। इस आरोप को खारिज करते हुए चुनाव आयोग केंद्रीय बलों की संख्या में और बढ़ोतरी करने जा रहा है।गौरतलब है कि बंगाल में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पारा अपने चरम पर है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राज्य में हिंसा की खबरें भी सामने आ रही हैं

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *