बहराइच मे अमृत महोत्स्व मेले में चल रहे मिनी कैसीनो का कौन है ज़िम्मेदार पहरेदार, थानेदार या मेलादार

मिनी कैसीनो की सूचना पर पहुंची पुलिस

बहराइच में अमृत महोत्सव मेले में गुलज़ार है जुए का अवैध कारोबार

अरशद क़ुद्दूस
बहराइच।
देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे जोशो खरोश के साथ मनाया जा रहा है। वहीं जनपद बहराइच के थाना दरगाह क्षेत्र स्तिथ गेंदघर मैदान मे अमृत महोत्स्व मेले का आयोजन किया गया है जो 15 फरवरी तक चेलगा। वहीं अमृत महोत्स्व मेले मे अवैध तरीके से जुआ कारोबारियों द्वारा मनोरंजन लूडो गेम की आंड मे मिनी कैसीनो चलाया जा रहा है। इस मिनी कैसीनो को संचालित कर हर रोज़ न सिर्फ मेलार्थियों से हज़ारों रुपयों की एक तरह से ठगी की जा रही है बल्कि युवाओं मे जुआ की लत भी लगाई जा रही है। जिससे अमृत महोत्स्व मेला कलंकित हो रहा है। एक ओर नेपाल मे संचालित हो रहे कैसीनो ने जहां कई भारतीयों को तबाह कर दिया है जिसे रोकने के लिए तरह तरह की मुहीम चलाने की बातें की जा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर बीच शहर चल रहे अमृत महोत्स्व मेले मे चल रहा जुए का अवैध कारोबार ज़िम्मेदारों की ज़िम्मेदारियों की पोल खोलता नज़र आ रहा है।

मनोरंजन लूडो गेम के नाम पर चल रहा मिनी कैसीनो

वहीं कैमरे मे सारा नज़ारा कैद होते देख मेले मे अपना अवैध जुए का कारोबार गुलज़ार किये मिनी कैसीनो चला रहे अवैध जुआ कारोबारी एक एक कर इधर उधर हो गए। वहीं इसकी सूचना पुलिस अधिकारीयों को दी गई जिसके बाद अब पुलिस इस मामले की जाँच कर उचित कार्यवाही करने की बात कह रही है। फिलहाल मेला प्रशासन व जिला प्रशासन इस पुरे मामले से अनजान बना हुआ है। अब देखने वाली बात यह होगी की प्रशासन इन अमृत महोत्स्व मेले को कलंकित करने वाले इन जुआ कारोबारियों पर कार्यवाही करती है या फिर अपनी महेज़ खानापूर्ति कर अपने दायित्वों की इतिश्री कर लेगी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *