नेक्स्ट जेन मॉडल के तौर पर पूरी तरह से बदल जाएगी Ford Endeavour

फोर्ड की लोकप्रिय फुल साइज़ एसयूवी एंडेवर Endeavour के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को कंपनी अगले साल बाज़ार में उतारेगी। अमेरिकी वाहन निर्माता ने पहले ही विदेशों में इस नए मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सामने आई तस्वीरों और रिपोर्ट के आधार पर 2022 फोर्ड एंडेवर में किए जाने वाले बदलावों के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं नई पीढ़ी की फोर्ड एंडेवर में मिलने वाले बदलावों के बारे में और जानने की कोशिश करते हैं 2022 में आने वाली फोर्ड एंडेवर में ग्राहकों को क्या कुछ खास मिलने वाला है।

2022 Ford Endeavour SUV – 5 Key Things To Know

ऑफ-रोडिंग क्षमता : रिपोर्ट्स की मानें तो नई फोर्ड एंडेवर 2022 मॉडल लाइनअप में एक नया ऑफ-रोड फोकस्ड वाइल्डट्रैक एक्स वेरिएंट मिलने की उम्मीद की जा रही है। यह एसयूवी 6 ट्रिम्स (एंबिनेट, ट्रेंड, ट्रेंड स्पोर्ट, वाइल्डट्रैक एक्स, टाइटेनियम और प्लेटिनम) और 2 ड्राइवट्रेन (2WD और 4WD) विकल्पों में आएगी। नए एवरेस्ट वाइल्डट्रैक एक्स मॉडल में नए 3.0L इंजन और 4WD सिस्टम के साथ स्पोर्टियर डिज़ाइन बिट्स होंगे। हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि इंडिया-स्पेक वाली नई एंडेवर को ये नया वेरिएंट मिलेगा या नहीं।

हाइब्रिड पावरट्रेन : अटकलें लगाई जा रही हैं कि 2022 की फोर्ड एंडेवर 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर ट्विन टर्बो इकोब्लू डीजल इंजन के साथ आएगी।यही सेम इंजन भारत में सिंगल टर्बो वर्जन के साथ उपलब्ध होगा। ज्यादा पावरफुल 3.0L V6 डीजल इंजन विशेष रूप से टॉप-एंड ट्रिम्स पर पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार एसयूवी के सभी वेरिएंट्स में 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलेगा। बाद में एंडेवर के लाइनअप में एक हाइब्रिड पावरट्रेन को भी कंपनी पेश कर सकती है।  

साइज होगा बड़ा : आपको बता दें हाल ही में जो इसकी स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं। उनसे पता चलता है कि नई एंडेवर मौजूदा मॉडल के मुकाबले साइज में बड़ी होगी। हालांकि, इसकी फुल डिटेल्स फिलहाल उपलब्ध नहीं है। मौजूदा पीढ़ी के मॉडल की लंबाई 4903 मिमी, चौड़ाई में 1869 मिमी और ऊंचाई में 1837 मिमी है। वहीं इसका व्हीलबेस 2850 मिमी है। टोयोटा फॉर्च्यूनर की तुलना में मौजूदा एंडेवर लंबी, चौड़ी, और थोड़ी ज्यादा स्पेशियस है।

डिजाइऩ : डिजाइन और स्टाइल के मामले में, नई पीढ़ी की एंडेवर (फोर्ड एवरेस्ट) मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी अलग होगी। इसके कुछ बॉडी पैनल नेक्स्ट-जेन फोर्ड रेंजर से प्रेरित होने की संभावना है जो हाल ही में अनवील किए गए F150 रैप्टर के साथ डिजाइन बिट्स साझा करेंगे। इसके अलावा इसमें एक बड़ा ब्लैक-आउट ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, सी-आकार के डीआरएल, ‘पावर डोम’ बोनट और ब्लैक आउट टेललैंप्स देखने को मिल सकते हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *