फिल्मों में भी महिलाओं को बड़ी भूमिका मिलनी चाहिए गौतम


अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि फिल्म उद्योग में महिला किरदारों को सिर्फ ‘ऑफबीट (समानांतर) सिनेमा में ही नहीं

, बल्कि बड़ी व्यावसायिक फिल्मों में भी महत्वपूर्ण जगह देने की जरूरत है।


अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘विकी डोनरÓ से की थी

, लेकिन उन्हें कॉमेडी से भरपूर बड़ी भूमिका सात साल बाद फिल्म ‘बालाÓ में मिली, जिसमें उन्होंने छोटे शहर की टिकटॉक स्टार का किरदार निभाया था।


पिछले महीने उनकी फिल्म ‘गिनी वेड्स सनीÓ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। अभिनेत्री का कहना है

कि ‘बालाÓ से महिलाओं को कॉमेडी वाली भूमिका में नहीं रखने की धारणा टूटी और उन्हें उम्मीद है कि उनके जैसी महिला कलाकारों के लिए इस तरह की भूमिकाएं लिखी जाएंगी।


अभिनेत्री ने बताया, महिलाओं के लिए हास्य भूमिकाएं नहीं लिखी जाती हैं।

श्रीदेवी मैम हाल के वर्षों की शायद एक मात्र ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बड़ी व्यावसायिक, गहरी भूमिका वाली और हास्य फिल्मों में एक साथ काम किया।

मैं उम्मीद करती हूं कि समानांतर सिनेमा से अलग भी महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा इस तरह की भूमिकाएं निभाने का मौका मिलेगा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *