ICC World Cup 2019 India vs Bangladesh: विश्व कप का 40वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मैच आज यानि मंगलवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन पर खेला जाएगा। इसी मैदान पर भारत ने अपना पिछला मैच भी खेला था। जहां इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खूब कहर मचाया था। उन्होनें भारत के सामने 337 रन का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने भी 305 रन बनाए थे। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी।
जिस पिच पर भारत-इंग्लैंड का मैच खेला गया था उसी पर यह मैच भी खेला जाएगा। यह सेंट्रल पिच नहीं है, इसलिए एक तरफ की बाउंड्री छोटी है और दूसरे तरफ की लंबी। पहले मैच में इस पर भारत एक छक्का मार पाया था, लेकिन इस बार उसे छोटी बाउंड्री का सदुपयोग करना होगा। पिछली बार टीम इंडिया ने ऐसा करने में नाकाम रही थी।