चीन पर अब योगी सरकार का प्रहार, पड़ोसी देश की कंपनियां यूपी के प्रोजेक्‍ट में नहीं ले सकेंगी हिस्‍सा

लखनऊ. भारत-चीन (India-China) विवाद को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एक बड़ा फैसला लिया है.

चीन की तमाम कंपनियों समेत कुछ अन्‍य पड़ोसी देशों की कंपनियों को बैन कर दिया गया है. अब ये कंपनियां यूपी के किसी भी सरकारी प्रोजेक्‍ट में टेंडर नहीं डाल सकेंगी. सीएम योगी आदित्‍यनाथ की ओर से यह आदेश सभी विभागों को भेज दिया गया है.

यूपी सरकार एक सक्षम प्राधिकरण बनाएगी. संबंधित देशों की कम्पनियों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन से पहले इन कम्पनियों को रक्षा मंत्रालय (Defance Ministry), विदेश मंत्रालय से राजनीतिक सहमति और गृह मंत्रालय (Home Ministry) से सुरक्षा संबंधी अनुमति लेनी होगी. रजिस्ट्रेशन करवाने वाली हर कम्पनी की रिपोर्ट हर तीन महीने बाद केंद्र को भेजी जाएगी.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *