कोरोना: लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी समेत UP के 15 जिलों के हॉटस्पॉट एरिया सील

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, योगी सरकार ने यूपी सरकार ने 15 जिलों के हॉटस्पॉट एरिया को सील कर दिया है. यह आदेश आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. इन जिलों के हॉटस्पॉट एरिया में 13 अप्रैल तक कोई भी आवाजाही नहीं होगी. यहां तक की सामानों की होम डिलिवरी होगी.

यूपी सरकार ने जिन 15 जिलों के हॉटस्पॉट एरिया को पूरी तरह से सील किया है, वह हैं- लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर. इन जिलों के हॉटस्पॉट एरिया को 13 अप्रैल तक पूरी तरह से सील किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में कोरोना के 328 मामले सामने आए हैं, जिसमें 281 एक्टिव केस है. तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 21 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 61, आगरा में 49, मेरठ में 25, गाजियाबाद में 23, लखनऊ में 21, कानपुर में 16, शामली में 14, सहारनपुर में 12 केस सामने आ चुके हैं. इसके अलावा सीतापुर में 8, वाराणसी में 7, महाराजगंज में 6, बरेली में 6, लखीमपुर खीरी में 5, गाजीपुर में 5, बस्ती में 5 केस सामने आ चुके हैं

इन जिलो के अंतर्आगत आने वाले जो हॉटस्गपॉट है उनकी सूचि |

आगरा : आठ मस्जिदों सहित 22 इलाके बने हॉट स्पॉट।
आजमपाड़ा, मंटोला, मगतई, हींग की मंडी सील। तोपखाना, वजीरपुरा, घटिया, साबुन कटारा सील। सीतनानगर, मोहरपुरा, इमिनेंट अपार्ट, कृष्णा विहार बंद। सार्थक हॉस्पिटल, एसआर हॉस्पिटल क्षेत्र प्रतिबंधित। सीतानगर, चारसू गेट सील। किशोरपुरा, छोगरा तेहरा, सुभाषनगर बंद।
हसनपुर, घटिया, बसंत विहार सील।

गाजियाबाद: गाजियाबाद के हॉट स्पॉट

नंदग्राम में मस्जिद के पास का इलाका, सेवियर पार्क सोसायटी मोहननगर और ग्राम पसौन्दा।वसुंधरा का सेक्टर 2B , ऑक्सि होम भोपुरा और नाइ पूरा लोनी। कस्बा मसूरी, एक सोसायटी कौशाम्बी, एक सोसायटी सेक्टर 6 वैशाली, एक सोसायटी राज नगर एक्सटेंशन, शालीमार ext 2, खाटू कालोनी दुहाई , सीएचसी मुरादनगर

लखनऊ : कैंट थाना क्षेत्र में अलीजान मस्जिद के आसपास का क्षेत्र सील , वजीरगंज थाना क्षेत्र में मोहम्मदी मस्जिद के आसपास का क्षेत्र सील , कैसरबाग थाना क्षेत्र में फूल बाग मस्जिद के आसपास का इलाका सील , कैसरबाग थाना क्षेत्र में नजर बाग मस्जिद के आसपास का इलाका सील , सहादत गंज थाना क्षेत्र में मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास का इलाका सील , तालकटोरा थाना क्षेत्र में पीर मक्का मस्जिद के आसपास का क्षेत्र सील , हसनगंज थाना क्षेत्र में त्रिवेणी नगर में खजूर वाली मस्जिद के आसपास का इलाका सील , गुडंबा थाना क्षेत्र में रजौली मस्जिद के आसपास का क्षेत्र सील-

लखनऊ के 8 बड़े हॉटस्पॉट के साथ 4 छोटे हॉटस्पॉट क्षेत्रों को भी सील किया गया
गोमती नगर थाना क्षेत्र में विजय खंड इलाका आंशिक तौर पर, इंदिरानगर थाना क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन, मुंशी पुलिया का आंशिक क्षेत्र , खुर्रमनगर थाना क्षेत्र में अलीना एनक्लेव का आंशिक क्षेत्र
और मड़ियाव थाना क्षेत्र में आईआईएम पावर हाउस के पास का आंशिक क्षेत्र-

नोएडा : 1-सेक्टर 41 नोएड़ा
2-हाईड पार्क सेक्टर 78, केप टाउन सेक्टर 74
3-लोटस ब्लू वर्ड सेक्टर 100
4 -अल्फा 1 ग्रेटर नोएडा
5 -निराला ग्रीन शायर सेक्टर 2 ,पतवाड़ी गांव
6- पारस टेरा सोसाइटी ,लोगिज बलुसम काउंटी ,वाजिदपुर गांव सेक्टर 137
7- एटीएस डॉल्स ज़ीटा 1 ग्रेटर नोएडा
8- एस गोल्फ सायर सेक्टर 150
9 -सेक्टर 27 और सेक्टर 28
10-ओमिक्रोन 3 सेक्टर 3 ग्रेटर नोएडा
11-मेहक रेजीडेंसी अच्छेजा
12 -जेपी विश टाउन 128
13-सेक्टर 44
14-ग्राम विश्नोई
15-सेक्टर 37
16-गांव घोड़ी बछेड़ा
17-स्टेलर एमआई ओमिक्रोन 3
18 -पाल्म ओलंपिया गौर सिटी 2 नोएड़ा वेस्ट सेक्टर 16
19-सेक्टर 22 चौड़ा गांव
20 -ग्रांड ओमेक्स सेक्टर 93 b
21-सेक्टर 5 और सेक्टर 8 जेजे कालोनी
22-डिजाइनर पार्क सेक्टर 62

कानपुर नगर : इन थाना क्षेत्र में है हॉट स्पॉट ।।
चमनगंज, अनवरगंज, कर्नलगंज, नौबस्ता , घाटमपुर , सजेती और बाबूपुरवा

मेरठ
शास्त्री नगर सेक्टर 13, थाना नौचंदी
सराय बहलीम सोहराब गेट थाना कोतवाली
हुमायु नगर थाना खरखोदा, व लिसाड़ी गेट
हरनाम दास रोड थाना सिविल लाइन
सूर्या नगर थाना सिविल लाइन
आज़ाद नगर कॉलोनी थाना सरधना
ग्राम महेलका थाना फलावदा
मोहल्ला कल्याण सिंह थाना मवाना
मोहल्ला मुन्ना लाल थाना मवाना
AS डिग्री कॉलेज (मोहल्ला बड़ा महादेव) थाना मवाना कस्बा खिवाई थाना सरूरपुर

वाराणसी
वाराणसी में सीलिंग प्रक्रिया को लेकर जिलाधिकारी का बयान
वाराणसी में 4 स्थानों को बनाया गया है पहले से हॉटस्पॉट
गंगापुर , लोहता ,मदनपुरा और बजरडीहा में रहेगा हॉटस्पॉट
वाराणसी में पहले जो प्रक्रिया चलती आ रही है वही रहेगा
जिन स्थानों पर नए मरीज मिलेंगे उन्हें सील किया जाएगा
हॉटस्पॉट इलाको में सीलिंग की तारीख बढाया गया है
30 अप्रैल तक हॉटस्पॉट एरिया में रहेगी सीलिंग

सहारनपुर
4 जगहों को बनाया गया है हॉट स्पॉट।
सहारनपुर थाना कुतुबशेर का मौहल्ला बकरीवाला, ढोलिखाल, जनकपुरी का महीपुरा और थाना चिलकाना का गांव दुमझेड़ा।

महराजगंज
दो थाना छेत्रो के 4 गाँव हुए सील
पुरंदरपुर और कोल्हुई थाना के चार गाव सील
पुरंदरपुर थाना के विशुनपुर कुर्थीया,विशुनपुर फुलवरिया सील
कोल्हुई थाना के बड़हरा इंद्रदत्त, कम्हरिया बुजुर्ग गाँव हुआ सील
डीएम एसपी ने पहले ही किया था इन गावो को सील
आने जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध
होम डिलीवरी से होगी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति

बुलंदशहर
बुलंदशहर सदर,
सिकंदराबाद
जहाँगीराबाद कोतवाली

बस्ती
बस्ती शहर में तीन चिन्हित हॉट स्पॉट
रहमतगंज, तुर्कहिया और गिदही खुर्द
तीनों स्पॉट शहर के अंदर
रहमतगंज और तुर्कहिया आपस में मिला हुआ मुहल्ला
रेड ज़ोन में सभी के आवागमन पूर्ण रूप प्रतिबंधित

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *