लंदन में इस क्रिकेटर ने बल्लेबाजी में कोहली को पछाड़ा, रिकार्ड तोड़ बना नंबर 1

इंग्लैंड के 23 वर्षीय क्रिकेटर सैमुअल रॉबर्ट हैन ने दुनिया सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, लिस्ट ए के मैचों में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा के औसत से रन बनान का रिकॉर्ड था, जिसे सैमुअल ने 28 अप्रैल को खेले गए मैच में 161 रन की धमाकेदार पारी खेलकर तोड़ दिया.

विराट कोहली का लिस्ट ए मैचों में बल्लेबाजी का औसत 57.94 का है, वहीं सैमुअल रॉबर्ट की 161 रनों की पारी के बाद उनका औसत 58.52 हो गया है, जो कि कोहली के औसत से ज्यादा है. इसी के साथ उन्होंने लिस्ट ए के मैचों में बल्लेबाजी करते हुए कोहली को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

विराट कोहली ने 2006 से लेकर 2019 तक कुल 261 लिस्ट ए के मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 57.94 की औसत से कुल 12,285 रन बनाए हैं. कोहली ने लिस्ट ए के इन मैचों में 45 शतक और 57 अर्धशतक भी लगाए हैं. कोहली का लिस्ट ए मैचों में सर्वोच्च स्कोर 183 रन का है.

वहीं, सैमुअल रॉबर्ट ने 2013 से अभी तक कुल 56 लिस्ट ए मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 58.52 की औसत से कुल 2,692 रन बनाए हैं. सैमुअल ने 56 मैचों में 10 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 161 रन का है. यह पारी उन्होंने 28 अप्रैल को खेले गए मैच में खेली.

दरअसल, रॉयल लंदन वनडे कप टूर्नामेंट के एक मैच में 28 अप्रैल को वार्विकशायर (Warwickshire) की टीम का सामना वॉरसेस्टरसर (Worcestershire) की टीम से हुआ. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए Warwickshire की टीम ने सैमुअल रॉबर्ट के 161 रन की नाबाद पारी की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट पर 315 रन बनाए. जवाब में Worcestershire की टीम 47.2 ओवर में 281 रन पर ऑल आउट हो गई.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *