अफगानिस्तान: दो धमाकों से दहला काबुल, पुलिस की गाड़ी को बनाया गया निशाना|

Image result for Afghanistan: Kabul shaken by two blasts, police vehicle targeted, 4 injured

अफगानिस्तान के काबुल प्रांत में बुधवार सुबह हुए दो विस्फोटों में चार लोग घायल हो गए। सूत्रों का हवाला देते हुए, TOLO न्यूज ने बताया कि Qowai Markaz क्षेत्र में श्रम मंत्रालय के एक वाहन पर विस्फोट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें 4 लोग घायल हो गए। वहीं, दूसरा धमाका पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाते हुए किया गया। यह काबुल में बाराकी गोल चक्कर के पास हुआ। 

टोलो न्यूज ने एक ट्वीट में कहा, ‘काबुल में आज सुबह एक घंटे से भी कम समय में 2 विस्फोट हुए। सूत्रों ने कहा कि कवई मरकज क्षेत्र में श्रम मंत्रालय के एक वाहन में विस्फोट हो गया, जिससे 4 लोग घायल हो गए। एक अन्य विस्फोट ने बाराकी गोल चक्कर में एक पुलिस वाहन को निशाना बनाया।’

फिलहाल इन धमाकों को लेकर अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है। बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी में बीते दिनों कई बम विस्फोट की घटना सामने आ चुकी है। इससे पहले 7 फरवरी को सामने आई घटना में दो लोग घायल हो गए थे। हमलावरों ने काबुल पुलिस के वाहन को विस्फोट के लिए इस्तेमाल किया। उस हमले में भी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली थी। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *