ICC World Cup 2019: सचिन की आलोचना के बाद कोच शास्त्री के साथ सुधार में लगे धौनी

मैनचेस्टर, India vs West Indies ICC World Cup 2019: भारतीय टीम विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन महेंद्र सिंह धौनी की बल्लेबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट करने में दिक्कत हो रही थी। उनकी धीमी पारी को लेकर सचिन तेंदुलकर ने भी आलोचना की थी। इन सबके बीच भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच अरुण भगत ने इसको लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि कोच रवि शास्त्री, धौनी या किसी और बल्लेबाज से सुधार की बात नहीं कर रहे हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ धौनी ने 52 गेंदों में 28 रन बनाए थे। वहीं, कप्तान विराट कोहली ने 100 के ऊपर स्ट्राइक से 67 रन बनाए थे। इस पर भगत ने कहा कि धौनी की तुलना कोहली से नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, ‘मेरे विचार से कोहली सभी प्रारूप के नंबर वन बल्लेबाज हैं। इसलिए उनकी तुलान किसी भी खिलाड़ी से करना सही नहीं है।’

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *