हाईस्कूल परीक्षा निरस्त के निर्णय के बाद अब जिलों से वापस आएंगी आंसर शीट | UP Board Exam 2021

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल परीक्षा 2021 निरस्त करने का निर्णय लिया जा चुका है। अब बोर्ड आदेश का अनुपालन कराने में जुट गया है। इसी क्रम में जिलों में भेजी गईं हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाएं मंगाने का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। कापियों को राजकीय मुद्रणालयों में ही सुरक्षित रखा जाएगा और अगले साल उनका उपयोग होगा।

Cancel CBSE Board Exams 2021? What does board say to this? Students, check  what THESE STATES ordered | Zee Business

अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त करने का आदेश दिया है और सभी 29.94 लाख परीक्षार्थियों को 11वीं में प्रमोट किया जाना है। इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड ने आदेश का अनुपालन शुरू कर दिया है, जिलों में भेजी गईं हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाएं अब वापस मंगाई जाएंगी, इस संबंध में जल्द ही निर्देश जारी होंगे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने से महीनों पहले ही उत्तरपुस्तिकाएं जिलों में भेजना शुरू कर देता है। पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से हर जिले में परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले तक करीब 70 फीसद उत्तरपुस्तिकाएं पहुंच जाती हैं, बाकी कापियां इम्तिहान होने के दौरान नियमित रूप से पहुंचती रहती हैं।

इस साल परीक्षाओं की समय सारिणी जारी हुई तो अप्रैल तक करीब 70 फीसद उत्तरपुस्तिकाएं जिलों में पहुंच गई थीं। हालांकि, उस समय पंचायत चुनाव की वजह से परीक्षा स्थगित हो गई थी, दूसरी समय सारिणी मई की जारी हुई लेकिन, कोरोना संक्रमण से वह भी निरस्त करनी पड़ी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *