‘दीदी’ पर बरसे अमित शाह, लोगों से विकास के किए कई वादे; कहा- उत्तर बंगाल में होगा AIIMS का निर्माण | Amit Shah

पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है। इस क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को उत्तर बंगाल में मौजूद हैं। उन्होंने कालिम्पोंग में एक रोड शो किया और धुपगुड़ी (Dhupguri) में एक जनसभा को संबोधित किया।  लोगों से गृहमंत्री ने भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया। गृहमंत्री ने कहा, ‘4 चरण के चुनावों में भाजपा 92 से ज्यादा सीटों पर आगे है। दीदी अपने भाषण में बंगाल से ज्यादा मेरा नाम बोलती हैं। जितनी गालियां मुझे देती हैं उसका कोई हिसाब नहीं। दीदी, अगर आप लोगों को न उकसातीं तो 4 युवाओं की मौत नहीं होती।’

Tolabaji, Tanashahi, Tushtikaran': Amit Shah blasts Mamata Banerjee over  '3T model' of governance | Elections News – India TV

वोट की अपील करते हुए गृहमंत्री ने कहा, ‘बंगाल में 4 चरणों में भाजपा 92 से ज्यादा सीटों के साथ लीड पर है। 5वें चरण के चुनाव में आप कृपा कर दीजिए, भाजपा की सरकार बनने का काम हो जाएगा।’  साथ ही राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘दीदी 10 साल मुख्यमंत्री रही हैं। उनकी विदाई धूम-धाम से होनी चाहिए। बंगाल में 200 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की सरकार बननी चाहिए। उत्तर बंगाल के साथ दीदी ने बहुत अन्याय किया है। माताओं-बहनों की जिम्मेदारी है कि दीदी का यहां खाता न खुल पाए।’  उन्होंने कहा, ‘दीदी ने जितना अन्याय उत्तर बंगाल पर किया है उतना अन्याय किसी ने नहीं किया है। दीदी भाजपा वालों को बाहरी बोल रही हैं। अरे दीदी आपके खिलाफ चुनाव हम नहीं लड़ रहे हैं, आपके खिलाफ चुनाव तो तेरे उत्तर बंगाल की माताएं, भाइयों, बहनों लड़ रहे हैं।’

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *