हाल में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म खाली पीली का टीजर रिलीज किया गया था। इस टीजर को सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं। अब इस फिल्म के रिलीज का इंतजार किया जा रहा है कि क्योंकि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। अब खबर आ रही है कि फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को थिएटर्स में नहीं बल्कि ऑनलाइन ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं।
एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी सोच लिया है। पता चला है कि यह फिल्म गांधी जयंती यानी कि 2 अक्टूबर को रिलीज की जा सकती है। जी स्टूडियो के प्रॉडक्शन में बनी यह फिल्म उनके खुद के प्लैटफॉर्म जी5 पर रिलीज की जाएगी। हालांकि यह भी पता चला है कि अभी इस डेट पर फिल्म को रिलीज करने के लिए काफी काम किया जाना बाकी है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म की अभी 1-2 दिन की शूटिंग बाकी है। माना जा रहा है कि सितंबर के पहले हफ्ते में अनन्या और ईशान यह शूटिंग पूरी कर लेंगे और फिर फिल्म का पोस्ट प्रॉडक्शन का काम शुरू कर दिया जाएगा। अब देखना है कि यह फिल्म तय समय पर रिलीज हो पाती है या नहीं।