ICC Cricket World Cup 2019 Sri Lanka vs England Live Score: ऑर्चर ने दिलाई सफलता, श्रीलंका का छठा विकेट गिरा

लीड्स। ICC Cricket World Cup 2019 Sri Lanka vs England Live Score वर्ल्ड कप 2019 का 27वां मैच मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लीड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने  43 ओवर में 6विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए हैं।

मैथ्यूज ने जड़ा पचासा
श्रीलंकाई टीम को मझधार से निकालने का काम मैथ्यूज कर रहे हैं। वह फिलहाल 86 गेंद पर 51 रन बना लिया है। उनका साथ धनंजय डि सिल्वा दे रहे हैं।

40 ओवर के बाद श्रीलंका ने बनाए 171 रन 
श्रीलंका की टीम ने 40 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं। आखिरी के दस ओवर का खेल बचा है, ऐसे में देखना होगा कि श्रीलंका की टीम कितना रन बनाती है। मैथ्यूज अपने पचासे के करीब हैं। 

35 ओवर का खेल समाप्त
35 ओवर का खेल खत्म होने के बाद श्रीलंकाई टीम ने 155 रन बना लिए हैं। रनगति काफी धीमी है। पिछले 15 ओवर में टीम ने करीब 50 रन बनाए हैं। फिलहाल, मैदान मैथ्यूज टिके हुए हैं। 

आदिल ने पलटा मैच 
श्रीलंका की टीम मैच वापसी करती नजर आ रही थी, लेकिन तभी आदिल ने दो विकेट लेकर मैच ही पलट दिया। पहले उन्होंने 46 रन बनाकर खेल रहे कुसल मेंडिस को पवेलियन भेजा। इसके बाद आए जीवन बिना खाता खोले आउट हो गए। श्रीलंका टीम वापस मझदार में फंस गई है। 30 ओवर के खेल समाप्त होने के बाद टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं।


Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *