@ अरशद कुद्दूस
- पंजाब से नेपाल के बढ़नी जा रही बस खड़े ट्रक मे घुस गई।
- बस मे लुधियाना निवासी मांग बहादुर यात्री की मौत हो गई।
बहराइच। सड़क हादसों के घटनाक्रम मे एक भीषण सड़क हादसा बस व ट्रक की टक्कर के बीच हुआ। बस मे सवार एक यात्री मांग बहादुर की मौत हो गई। मिली जानकारी मुताबिक यह यात्रियों से भरी बस पंजाब से नेपाल के बढ़नी जा रही थी जो खडे ट्रक में घुस गई। इस भिंड़त मे बस में सवार लुधियाना निवासी मांग बहादुर नामक यात्री की हादसे में मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने पीएम के लिए शव भेज दिया है।
ग्यारह यात्री घायल सीएचसी में कराए गए भर्ती…
उक्त हादसे मे 11 यात्री घायल है। यह हादसा मोतीपुर थाना क्षेत्र के गूढ चौराहा के पास हुआ है। यात्रियों की बस संख्या PB 23 M 8447 सड़क के किनारे खडे ट्रक संख्या UP 31 T 3557 में पीछे से टकराई है।