प्रेमिका के लिए किया धर्म परिवर्तन,जब प्यार मे मिला धोखा तो हो गया कत्लेआम… | Soochana Sansar

प्रेमिका के लिए किया धर्म परिवर्तन,जब प्यार मे मिला धोखा तो हो गया कत्लेआम…

@आशीष सागर दीक्षित,बाँदा

  • बाँदा के पैलानी क्षेत्र अंतर्गत महबरा गांव की रहवासी है प्रेमिका जकरीन। वहीं सबादा का निवासी था प्रेमी राहुल वाल्मीकि उर्फ मुर्शीद।
  • युवक को रेलवे की परीक्षा देने जाने के वक्त यमुना नदी पार करते नांव मे मिली थी जकरीन जहां से इश्क परवान चढ़ने लगा।
  • युवक राहुल के पिता गया प्रसाद ने लड़की के परिजनों पर लगाया ऑनर किलिंग का आरोप।
  • वहीं लड़की के परिवार वालों ने कहा राहुल रात को घर मे घुसकर चाकुओं से बेटी की हत्या किया है।
  • जकरीन के परिजनों ने राहुल उर्फ मुर्शीद को धोखा देकर लड़की का निकाह युवक की गैरहाजिरी मे बाँदा शहर के परुषराम तालाब निवासी युवक से करा दिया था।


बाँदा। प्यार मे लड़के-लड़कियों की रोज नई कहानियों और इश्कबाजी मे घट रही घटनाओं की खौफनाक कड़ी मे बाँदा की यह खबर भी नजीर है। बुंदेलखंड के ज़िला बाँदा की तहसील पैलानी क्षेत्र का गांव महबरा बीते दिन सुर्खियों मे आ गया। जब एक प्रेमी जोड़े की निर्मम हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस प्रशासन मे सनसनी फैल गई और उस गांव तक हूटर बजाती आला अधिकारियों की गाड़ियां सरपट दौड़ने लगी। महबरा गांव मे कोई सामुदायिक बवाल न हो इसके लिए कई थानों का पुलिस बल बुलाया गया। वहीं दोनों परिवारों को पुलिस की निगहबानी मे ले लिया गया। घटनाक्रम की मिली जानकारी मुताबिक बीते 16 तारीख की देररात पैलानी के गांव महबरा मे युवती जकरीन की हत्या हो गई। घटनाक्रम के चश्मदीद लड़की के परिजनों माँ हजारा मुताबिक 4 किलोमीटर दूर बसे सबादा गांव निवासी युवक राहुल वाल्मीकि उर्फ मुर्शीद ने बेटी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बेटी की चीखपुकार सुनकर रात को परिजनों की आवक हुई तो जकरीन की हालत देखकर आंखों मे खून तैर गया। फिर क्या था लड़की के परिजनों ने लाठियां बरसाकर राहुल उर्फ मुर्शीद को लगभग मौत के हवाले कर दिया। आनन फानन मे मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल खून से लथपथ राहुल और जकरीन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां रस्ते मे जकरीन ने दम तोड़ दिया। वहीं इलाज के दरम्यान युवक राहुल वाल्मीकि उर्फ मुर्शीद की भी मौत हो गई।

हत्याकांड के बाद अरोपबाजी का दौर –


इस दोहरे हत्याकांड की खबर सुनकर प्रशासन के हाथपैर फूल गए। ज़िले के बड़े पुलिस अफसरों की रवानगी महबरा गांव हुई। वहीं कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। गांव ने कोई मजहबी / धार्मिक तनाव की स्थिति न बने इसके लिए एतिहातन पुलिस बल तैनात है।


इश्क के लिए राहुल बना मुर्शीद-


अपनी महबूबा जकरीन को हर कीमत पर पाने की ज़िद और सनक ने राहुल वाल्मीकि को चेतना शून्य कर दिया। वह प्रेमिका से नांव की पहली मुलाकात मे दिल की पतंगे उड़ाने लगा था। वहीं इश्कबाजी मे लडक़ी ने भी लड़के को उड़ान भरने की छूट अपनी माँ हजारा से दिलाई थी। पिता मोहम्मद हुसैन की रजामंदी मे दोनों की अक्सर मुलाकात होती, लड़का लड़की के घर आनेजाने लगा था। इधर जब जकरीन से राहुल के निकाह की बात चली तो लड़की के परिजनों ने धर्म परिवर्तन की शर्त रख दी। प्यार मे पागल राहुल ने यह भी कबूल किया और धर्म बदलकर कलमा पढ़ा फिर मुर्शीद बन गया। उसने मुसलमान सरीखा भेषभूषा रख ली वहीं जकरीन के घरवालों खासकर माँ हजारा व पिता मोहम्मद हुसैन ने राहुल को हमेशा धोखे मे रखा। उसको झूठा निकाह का भरोसा दिलाया गया। इसकी शर्त पर ही लड़का हिन्दू से मुस्लिम बना था।

राहुल उर्फ मुर्शीद गया गोआ तो जकरीन का हुआ निकाह-


राहुल परदेस मे कमता था। वो गोआ चला गया तो लडक़ी के परिजनों ने मौका पाकर जकरीन का निकाह बाँदा शहर के युवक से कर दिया। इसकी जानकारी राहुल उर्फ मुर्शीद को नही दी गई। वहीं जब राहुल वापस गांव सबादा आया तो उसको जकरीन के किसी और से निकाह की खबर मिली। इधर प्रेमिका जकरीन मायके आ गई थी। उधर इश्कबाज राहुल को सदमा और बदले की आग ने अंदर तक तरबतर कर दिया था।


महबरा मे दोहरा हत्याकांड-


दोनों के परिजनों ने एकदूसरे पर हत्याकांड के आरोप मढ़े है। मुकामी थाना पुलिस ने फिलहाल दोनों परिवारों पर हत्या की तहरीर लिखी है। हिरासत मे लेकर पूछताछ जारी है। बाँदा-चित्रकूट डीआईजी व पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल ने मीडिया बयान मे घटनाक्रम पर बात की है। उन्होंने इस घटना पर त्वरित कार्यवाही की जानकारी दी है। आजकल के युवाओं मे बेलगाम इश्क का यह फलसफ़ा फिर न हो इसकी निगरानी समाज और परिवार को रखनी चाहिए। वहीं प्यार की शर्त पूरी करने पर इस अपराध को कारित कराने वालों को भी सजा मुक़र्रर हो जिन्होंने दो ज़िंदगी तबाह कर दी है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *