बाँदा। सोमवार 27 जनवरी को जिलाधिकारी जे. रीभा ने नगर पालिका परिषद बाॅदा का आकस्मिक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद बाॅदा के कार्यालय परिसर एवं सम्पत्ति रजिस्टर तथा कर निर्धारण रजिस्टर / अन्य अभिलेखों का गहनता से अवलोकन करते हुए मौके पर उपस्थित अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका श्रीमती नीलम चौधरी को अभिलेखों का रखरखाव व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये गए। उन्होंने परिसर में गन्दगी व नाली चोक पाये जाने पर कार्यालय में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सम्पत्ति रजिस्टर एवं कर निर्धारण रजिस्टर का अवलोकन करते हुए अधिशाषी अधिकारी को नगर पालिका की सभी सम्पत्तियों को चेक करते हुए अंकन रजिस्टर में कराये जाने तथा कर निर्धारण में समय से कर एवं राजस्व की वसूली पूर्ण करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि नगरपालिका से सम्बन्धित सभी कार्यों को बेहतर रूप से सम्पादित किये जाएंगे।