दो सहेलियों ने बारी-बारी से की आत्महत्या, दोनों ने हाथों मे गुदवाये थे एकदूसरे के नाम… | Soochana Sansar

दो सहेलियों ने बारी-बारी से की आत्महत्या, दोनों ने हाथों मे गुदवाये थे एकदूसरे के नाम…

बांदा। ज़िले की कोतवाली देहात क्षेत्र से जारी गाँव में दो सहेलियों ने थोड़े अंतराल मे आत्महत्या की है। एक मृतक लड़की के पिता मुताबिक लड़की दो दिन से नए कपड़े दिलाने की ज़िद कर रही थी। कपड़े की व्यवस्था नही हो सकी तो जान दे दी। वहीं कुछ समय बाद दूसरी सहेली ने भी आत्महत्या कर ली। जानकारी अनुसार बीते शुक्रवार जारी गांव मे रहस्यमय ढंग से एक ही गांव की दो पड़ोसी किशोरियों ने आत्महत्या कर ली है। एक लड़की ने सुबह फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी जबकि उसकी खबर सुनते ही पड़ोस में रहने वाली उसकी सहेली ने भी अपने ही घर में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या की है। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी राजीव प्रताप सिंह ने एक वीडियो जारी कर उक्त घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बारी-बारी दोनों लड़कियों के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही आत्महत्या की वजह तलाश की जा रही है।
दोहरी आत्महत्याओं की यह घटना बांदा देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव जारी से सामने आई है।

जहां आज सुबह 19 वर्षीय गायत्री की लाश उसके घर में ही कमरे में रस्सी के सहारे लटकी हुई बरामद की गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस अभी एक लड़की की ही मौत की वजह तलाश रही थी कि तभी अचानक मृतका के घर के ठीक बगल वाले घर से एक दूसरी लड़की पुष्पा के फांसी पर लटके होने की सूचना मिली। हल्के की पुलिस ने उसकी लाश को भी नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का कहना है कि लड़कियों से घर में किसी भी प्रकार की कोई कहा सुनी झगड़ा नहीं हुआ था और‌आत्महत्या की कोई वजह नहीं है। मृतका गायत्री के पिता ने बताया कि आज सुबह जब वह सो कर उठे तो गायत्री फांसी के फंदे में लटकी हुई थी जिसकी उन्होंने पुलिस को सूचना दी है। उन्होंने कपड़े दिलाने की बात जरूर आत्महत्या से जोड़ी। वहीं मृतका पुष्पा के परिजनों के मुताबिक गायत्री की खुदकुशी की खबर सुनने के बाद पुष्पा भी अपने कमरे में चली गई थी और तकरीबन 11 जब उसे कमरे से बुलाने के लिए उसकी मां गई तो देखा कमरे में पंखे के हुक से रस्सी के फंदे में पुष्पा लटकी हुई थी। उक्त दोनों के परिजनों का कहना है कि इनमें आपस में बहुत अच्छी दोस्ती थी तो वहीं गांव में तरह-तरह के प्रयास लगाए जा रहे हैं । लोगों का दबी आवाज में कहना है की मृतका गायत्री और पुष्पा दोनों के बीच प्रगाढ़ संबंध थे और एक दूसरे का नाम भी अपने हाथ में यह दोनों गुदवाये हुए थी। गायत्री की मौत के फौरन बाद पुष्पा का फांसी फंदे से लटकना पूरे क्षेत्र में तरह-तरह के कयासों को बल दे रहा है हालांकि परिजन इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं और आत्महत्या की वजह बताने में पूरी तरह से असमर्थ हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पुलिस की जांच के बाद आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा। इस मामले में सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह का कहना है कि दोनों लड़कियों की आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है दोनों में गहरा रिश्ता बताया जा रहा था इस संबंध में भी जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के कर्म का खुलासा हो सके।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *