इटौंजा- लखनऊ।(आरएनएस ) बख़्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के कुम्हरावां बिजली घर पर विद्युत सम्बन्धी जन समस्याओं के निराकरण हेतु क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी ने कैम्प लगाकर निराकरण किया,और क्षेत्र की गम्भीर समस्याओं हेतु उच्च अधिकारियों को भी निर्देशित किया । वही विधायक के मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि जल्द ही बड़ी लाइन से बिजली घर सप्लाई हेतु जर्जर केबिल बदला जायेगा और महिंगवा फीडर पर अत्यधिक लोड होने के कारण सरावां फीडर पर कुछ गाँव जोड़ दिये जायेगे वही अधीक्षण अभियंता बी०के० चौधरी , अधिशाशी अभियंता रविन्द्र नाथ व जेई पंकज यादव सहित भाजपा कार्यकर्ताओं मैं पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल मिश्रा तथा श्याम बहादुर कठेरिया सहित तमाम क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे ।