प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर सहकारिता मंत्री ने किया शुभारम्भ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
सहकारिता मंत्री ने किया शुभारम्भ


बहराइच 14 सितम्बर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर महर्षि बालाक जिला चिकित्सालय बहराइच के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल के साथ फीता काटकर कर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। रक्तदान शिविर में मौजूद लोगों द्वारा 49 यूनिट ब्लड दान किया गया। शिविर में रक्तदान करने वाले दानवीरों को भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय बहराइच के प्राचार्य डाॅ. अनिल के. साहनी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डी.के. सिंह, चिकित्सक जे.पी. मौर्या, अली मेंहदी, काउन्सर नूर मोहम्मद सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *