चक दे इंडिया ने पूरे किए 13 साल


शाहरुख खान अभिनीत फिल्म चक दे! इंडिया आज से 13 साल पहले इसी दिन रिलीज हुई थी। इस मौके पर फिल्म के लेखक जयदीप साहनी ने इसकी स्क्रिप्ट को लिखने के पीछे अपने मकसद का खुलासा किया है

। जयदीप ने कहा, मैं काफी दिनों से इस कहानी को बताना चाहता था इसलिए बंटी और बबली के बाद जब आदि (आदित्य चोपड़ा) ने मुझसे पूछा कि मैं अब आगे क्या करना चाहता हूं तब मैंने उन्हें बताया कि मैं इस फिल्म को करना चाहता हूं, जो महिला एथलीटों की दुनिया और देश के बाकी हिस्सों के बीच एक सेतु का काम कर सकती है।
उन्होंने आगे कहा, मैंने इसे लेकर जो कुछ सोचा और महसूस किया उस बारे में उन्हें बताया, उन्होंने माना कि यह शर्म की बात है कि अधिकतर लोग इस दुनिया के बारे में जानते ही नहीं है और यह भी माना कि अगर हम सबकुछ सही से करते हैं तो यह एक अच्छी फिल्म बन सकती है।
जयदीप को इस बात की खुशी है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा में एक मील का पत्थर साबित हुई है।
००

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *