जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहे अमेरिका

भड़का चीन, वीचैट व टिकटॉक पर पाबंदी का विरोध

वीचैट व टिकटॉक एप की डाउनलोडिंग को रोकने के खिलाफ चीन ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
वीचैट व टिकटॉक एप की डाउनलोडिंग को रोकने के खिलाफ चीन ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

बीजिंग। चीन ने वीचैट और टिकटॉक एप की डाउनलोडिंग को रोकने के अमेरिका के कदम का विरोध किया है। उसने चीन की कंपनियों के हितों की रक्षा के लिये जवाबी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

अमेरिका ने लोकप्रिय चीनी सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक और वीचैट को राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिबंधित करने का शुक्रवार को आदेश जारी किया। इसके कुछ हफ्ते पहले भारत ने भी देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिये चीन के कई एप पर रोक लगा दी थी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 सितंबर तक टिकटॉक और वीचैट का मालिकाना हक किसी अमेरिकी कंपनी के पास नहीं आने की स्थिति में इन्हें प्रतिबंधित करने के आदेश पर पिछले महीने हस्ताक्षर किया था।

डाउनलोड रोकने का विरोध, करेंगे जवाबी कार्रवाई, बोला चीन

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने टिकटॉक और वीचैट पर प्रतिबंध लगाने के ट्रंप सरकार के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार को कहा कि चीन अमेरिका के इस कदम का पुरजोर विरोध करता है। अमेरिका ने किसी भी साक्ष्य के अभाव में बार-बार गैर-कानूनी कारणों से दो उद्यमों को दबाने के लिए सरकार की शक्ति का उपयोग किया है, जिसने उनकी सामान्य व्यावसायिक गतिविधियों को गंभीर रूप से बाधित किया है।

इस कदम ने अमेरिकी निवेश के माहौल में अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों के विश्वास को कम कर दिया है और सामान्य वैश्विक आर्थिक व व्यापार गतिविधियों को नुकसान पहुंचाया है।

नहीं दिया, जवाबी कार्रवाई का ब्योरा

मंत्रालय ने कहा कि चीन अपनी कंपनियों के हितों की रक्षा के लिये जवाबी कदम उठाने की तैयारी में है। हालांकि मंत्रालय ने इस बारे में विस्तार से कुछ भी नहीं बताया कि चीन किस तरह के कदम उठाने की तैयारी में है।

भारत ने 29 जून को टिकटॉक और वीचैट के साथ चीन के 59 ऐप पर रोक लगाने की घोषणा की थी। बाद में भारत ने ऐसे ऐप का दायरा बढ़ा दिया और अभी चीन के 224 एप पर भारत में रोक है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *