सीएम योगी का विपक्षियों पर तंज, कहा- सौ चूहे खाकर बिल्ली हज करने चली | UP CM Visit Kanpur

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा है कि सौ चूहे खाकर बिल्ली हज करने चली…। उन्होंने कहा कि जनता इन लोगों के घड़ियाली आंसू से सावधान रहे। यह वही लोग हैं जिन्होंने राजनीति का अपराधीकरण किया और अपराधियों का राजनीतिकरण करके सत्ता तक पहुंचाया। इन्हीं अपराधियों की वजह से यूपी का नाम खराब हुआ। यह लोग प्रदेश को बदनाम करने और अराजकता फैलाने में कोई अवसर गंवाते नहीं है।

UP CM Yogi adityanath Visit Kanpur; Government scheme beneficiaries wait  will end soon because CM Helicopter reached at police line

उन्होंने कहा कि दो दिन पहले गोरखपुर में दुखद घटना घटित हुई और उसी दिन मैंने तत्काल मुकदमा दर्ज करने कहा था। मामले में दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। सरकार की अपराध और आपरािधयों की जीरो टोलरेंस की नीति है, सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया है। मैंने कानपुर प्रशासन को पहले ही बोल दिया था कि पीड़ित परिवार से मुलाकात करनी है मुझे।सुबह से ही जनसभा स्थल पर लाभार्थियों और भाजपाइयों के अाने का सिलसिला जारी रहा और पूरा मैदान खचाखच भर चुका है। विभिन्न योजनाओं के लाभर्थी, नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे हैं। सीएम यहां पर पीएम आवास योजना में चाबी, किसान सम्मान निधि, शादी अनुदान और पारिवारिक लाभ योजना के लाभार्थियों को चेक देंगे और बच्चों का अन्नप्राशन कराएंगे। इसके साथ ही 5.55 अरब रुपये के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम स्वनिधि, श्रम विभाग की कन्या विवाह सहायता योजना समेत सात योजनाओं के 16,400 लाभार्थियों को बुलाया गया है। पीएम आवास योजना शहरी के आवंटी राघवेंद्र, निसार बानो, उजमा रिजवी समेत पांच लाभार्थियों को चाबी दी जाएगी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से वेंडर सत्य नारायण, सीमा ङ्क्षसह समेत पांच को वित्तीय मदद की चेक मिलेगी। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हरपाल सिंह, अर्जुन सिंह, बचान समेत पांच किसानों को प्रमाण पत्र मिलेगा। दर्श, विधि, रिद्धि, वंशिका और अनुराग का अन्नप्राशन मुख्यमंत्री खुद करेंगे।

सभा में स्ट्रीट वेंडर और पीएम स्वनिधि योजना के 4500, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के पांच सौ, स्वच्छ भारत मिशन योजना के दो हजार, किसान सम्मान निधि के एक हजार, अन्नप्राशन के लिए पांच सौ बच्चे और माताएं हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 15 सौ लाभार्थी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के दो हजार, श्रम विभाग की कन्या विवाह सहायता योजना के एक हजार, पारिवारिक लाभ योजना और शादी अनुदान के एक हजार लाभार्थी, उद्योग विभाग की ऋण योजनाओं के दो सौ लाभार्थी, मत्स्य विभाग और उद्यान विभाग के दो सौ लाभार्थी सभा स्थल में मौजूद हैं।

UP CM Yogi adityanath Visit Kanpur and Government scheme beneficiaries are  waiting in DAV college ground

इन कार्यों का होगा लोकार्पण और शिलान्यास

लोकार्पण कार्य व लागत

सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी विकास नगर 4.38 अरब रुपये

मल्टी लेवल पार्किंग फूलबाग 70.66 करोड़ रुपये

आइआइटी पांडुनगर 3.26 करोड़ रुपये

प्रदेश के अधीनस्थ न्यायालय भवन में आवासीय भवन की मरम्मत – 2.55 करोड़ रुपये

डीएवी कालेज में अटल द्वार बनाने व थियेटर का सुंदरीकरण – 1.72 करोड़ रुपये

अग्निशमन केंद्र किदवईनगर में भवनों का निर्माण 5.12 करोड़ रुपये

आइआइटी लालबंगला 6.86 करोड़ रुपये

बारासिरोही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सब्जी मंडी तक नाला निर्माण- 45.20 लाख रुपये

राष्ट्रपति के निजी आवास इंदिरा नगर के पास की सड़क – 12.77 लाख रुपये

पनकी औद्योगिक क्षेत्र साइट नंबर एक में सड़क व फुटपाथ सुधार – 49.90 लाख रुपये

शिलान्यास कार्य

कार्य – 17

लागत – 23.50 करोड़ रुपये

प्रमुख कार्य लागत

सीओडी पुल से रामादेवी चौराहे तक साइट पटरी – 2.75 करोड़ रुपये

फजलगंज चौराहा से गोङ्क्षवद नगर होते हुए हाईवे तक साइड पटरी कार्य 3.44 करोड़ रुपये

विजय नगर चौराहे से सीटीआइ चौराहा होते हुए नौबस्ता बाईपास तक साइट पटरी कार्य – 2.88 करोड़ रुपये

काकादेव थाने से सामने स्वराज आश्रम तक साइट पटरी – 60 लाख रुपये

औद्योगिक क्षेत्र दादानगर में नाला निर्माण – 49 लाख रुपये

मसवानपुर चौराहे से विजय नगर की सड़क तक साइट पटरी का कार्य – 1.73 करोड़ रुपये

ओ ब्लाक सब्जी मंडी किदवईनगर सड़क सुधार – 9.25 करोड़ रुपये

चंदनपुर गांव डामर रोड से बनहारी गांव तक खड़ंजा कार्य – 24.74 लाख रुपये

राधन मार्ग से सिहुरामऊ राधन डामर रोड तक सीसी कार्य – 18.86 लाख रुपये

डीएवी कालेज मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले मंच पर बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्रासन कराया और आवास लाभाथियों को चाबी सौंपी। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक सौंपी है। मंच पर मौजूद सभी विधायकों, प्रमुख नेताओं का अभिभवादन स्वीकार करते हुए अपना संबोधन शुरू कर दिया है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *