![](https://theedgemedia.in/hindi/wp-content/uploads/2020/04/WhatsApp-Image-2020-04-05-at-10.50.17-1024x576.jpeg)
देश में 132 मामले केवल तबलीगी जमात के-सीएम योगी
1499 तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को चिन्हित किया-सीएम योगी
प्रदेश में 3 दिन में सबसे ज्यादा कोरोना कर मामले बढ़े-सीएम योगी
प्रदेश में अभी तक 275 को रोना के केस-सीएम योगी
प्रदेश में लॉक डाउन की कार्यवाही को सफल बनाने के लिए हमने सभी कदम उठाए-सीएम योगी
बाहर से आए लोगों की वजह से स्थिति संवेदनशील हुई-सीएम योगी
तबलीगी जमात से जुड़े 1499 लोगों को चिन्हित किया-सीएम योगी
इन लोगों ने अव्यवस्था और अराजकता फैलाने का प्रयास किया-सीएम योगी
385 से ज्यादा विदेशी भी हैं इसमें-सीएम योगी
हम इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी कर रहे हैं-सीएम योगी
लॉक डाउन के साथ ही हमने सभी लोगों की सुविधा के लिए 11 कमेटियां भी गठित की थी-सीएम योगी
सभी चिन्हित को क्वॉरेंटाइन किया गया-सीएम योगी
यूपी के बाहर रहने वाले लोगों के लिए भी हमने कमेटी गठित की है-सीएम योगी
भारत सरकार के साथ सामंजस्य बिठाने के लिए भी कमेटी गठित की है-सीएम योगी
करीब 15 से 20 लाख लोग यूपी के बाहर भी रहते हैं-सीएम योगी
कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में हमने कृषि कार्यों के लिए कमेटी गठित की है-सीएम योगी
अपर मुख्य सचिव गृह की अध्यक्षता में लॉक डाउन के लिए कमेटी काम कर रही-सीएम योगी
कालाबाजारी और जमाखोरी को रोकने के लिए भी यह कमेटी काम कर रही है-सीएम योगी