मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सांसदों से कर रहे वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग

देश में 132 मामले केवल तबलीगी जमात के-सीएम योगी

1499 तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को चिन्हित किया-सीएम योगी

प्रदेश में 3 दिन में सबसे ज्यादा कोरोना कर मामले बढ़े-सीएम योगी

प्रदेश में अभी तक 275 को रोना के केस-सीएम योगी

प्रदेश में लॉक डाउन की कार्यवाही को सफल बनाने के लिए हमने सभी कदम उठाए-सीएम योगी

बाहर से आए लोगों की वजह से स्थिति संवेदनशील हुई-सीएम योगी

तबलीगी जमात से जुड़े 1499 लोगों को चिन्हित किया-सीएम योगी

इन लोगों ने अव्यवस्था और अराजकता फैलाने का प्रयास किया-सीएम योगी

385 से ज्यादा विदेशी भी हैं इसमें-सीएम योगी

हम इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी कर रहे हैं-सीएम योगी

लॉक डाउन के साथ ही हमने सभी लोगों की सुविधा के लिए 11 कमेटियां भी गठित की थी-सीएम योगी

सभी चिन्हित को क्वॉरेंटाइन किया गया-सीएम योगी

यूपी के बाहर रहने वाले लोगों के लिए भी हमने कमेटी गठित की है-सीएम योगी

भारत सरकार के साथ सामंजस्य बिठाने के लिए भी कमेटी गठित की है-सीएम योगी

करीब 15 से 20 लाख लोग यूपी के बाहर भी रहते हैं-सीएम योगी

कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में हमने कृषि कार्यों के लिए कमेटी गठित की है-सीएम योगी

अपर मुख्य सचिव गृह की अध्यक्षता में लॉक डाउन के लिए कमेटी काम कर रही-सीएम योगी

कालाबाजारी और जमाखोरी को रोकने के लिए भी यह कमेटी काम कर रही है-सीएम योगी

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *