मंडल आयुक्त ने बुंदेलखंड विकास निधि लक्ष्य 2023-24 और 2024-25 पर अधिकारियों को दिए निर्देश.. | Soochana Sansar

मंडल आयुक्त ने बुंदेलखंड विकास निधि लक्ष्य 2023-24 और 2024-25 पर अधिकारियों को दिए निर्देश..

@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा

  • बुन्देलखण्ड विकास निधि जिलांश वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 एवं बुन्देलखण्ड विकास निधि राज्यांश के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक।


बाँदा। मंडल आयुक्त चित्रकूट धाम की आदि6 मे 22 जनवरी को बुंदेलखंड विकास निधि की बैठक सम्पन्न हुई। बाँदा मंडल आयुक्त अजीत कुमार जी ने समस्त अधिकारियों के साथ बुधवार को आयुक्त कार्यालय सभागार मे इस ऑफिशियल मीटिंग का आयोजन किया। मंडल आयुक्त ने चित्रकूट, बाॅदा, महोबा एवं हमीरपुर के कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया है।

उल्लेखनीय है कि 1 मार्च के पहले अधूरे कार्य पूर्ण कर लिये जाने का आयुक्त ने निर्देश दिया है। अधीनस्थ अधिकारी को उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने एवं समयबद्धता के साथ कार्यों को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिया है। मंडल आयुक्त ने ज़िम्मेदार विभागों को सचेत करते हुए निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर निर्माण कार्य की जांच करायी जायेगी और दोषी से रिकवरी होगी। आयुक्त श्री अजीत कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बुन्देलखण्ड विकास निधि से सम्बन्धित कार्यों को कराये जाने के प्रस्ताव सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों से प्राप्त करते हुए पन्द्रह दिनों के अन्दर प्रस्ताव प्रेषित किया जाए। वहीं उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों की रिपोर्ट धरातल पर किये गये कार्यों के अनुरूप सही रूप से भेजी जाए, इसका विशेष ध्यान रखें।


मंडल आयुक्त ने चित्रकूट जनपद के विकास खण्ड मऊ में इण्टरलाॅकिंग एवं सीसी रोड के निर्माण कार्यों को 31 जनवरी तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये है। साथ ही यूपीपीसीएल द्वारा महोबा के विकास खण्ड कबरई में विद्युतीकरण के कार्य की समीक्षा की, जिस संबंधित अधिकारियों ने बताया गया कि कार्य पूर्ण हो गया है। आयुक्त ने निर्देश दिये कि जिन निर्माण कार्यों में कार्य 75 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो गये हैं, उन कार्यों को तेज गति से शीघ्र पूर्ण कराया जाए। बैठक मे जनपद चित्रकूट के रगौली डिग्री काॅलेज के पास अनुसूचित जाति बस्ती में संम्पर्ग मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिया गया। वहीं जनपद बाॅदा के खंभौरा से चकतकुली संम्पर्क मार्ग तथा खुरहंड से महावीरन पुरवा के सड़क निर्माण का अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिया है। आयुक्त ने जनपद महोबा मवई खुर्द बरम पुरवा संम्पर्क मार्ग तथा महोबा बजरिया डीआरडीओ रोड से बिलबई रोड तक संम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य की समीक्षा की है। जिस पर बताया गया कि उक्त कार्य पूर्ण हो गये है।

उक्त बैठक मे महोबा के रेलवे पुल राठ रोड के संम्पर्क मार्ग के अवशेष कार्य को विवाद सम्बन्धी प्रकरण का निस्तारण कराते हुए शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिया गया। वहीं जनपद हमीरपुर के एसटीवी से देवरीदायी मन्दिर होते हुए देवरहा बाबा मन्दिर तक संम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य तथा कैथी मार्ग के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए अवशेष कार्य को शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया है।
इस बैठक मे आयुक्त अजीत कुमार के अतिरिक्त अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *