शुरू हुई सामुदायिक रसोई

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

कोरोना से मुकाबले के लिए लॉक डाउन के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं था। यह अपरिहार्य अवस्था है। इसके चलते दिहाड़ी से जीवन यापन करने वालों को अवश्य कठिनाई का सामना करना पड़ा। लेकिन यह सराहनीय है कि सरकार के साथ साथ अनेक संस्थाएं व निजी तौर पर भी लोग इनकी सहायता के लिए आगे आये है। इन सबका प्रयास है कि कोई भी भूखा न रहे।

गोमतीनगर में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए सामुदायिक रसोई की शुरुआत की गई। 3/315 विश्वास खंड गोमतीनगर में पूजन के बाद भोजन बनाने का कार्य प्रारंभ हुआ। अमित शर्मा ने बताया कि जरूरतमंद लोग यहां से संपर्क कर सकते है।

अमित शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के इस संकट के समय में वंचितों और गरीबों को नगर आयुक्त जी के सहायता से वितरित की जाएगी। उंन्होने मुख्यमंत्री से केंद्र द्वारा घोषित पचास लाख की बीमा योजना से संविदा पर काम कर रहे हमारे स्वछता कर्मियों को आच्छादित करने की मांग की है। जिससे स्वछता योद्धा तथा उनका परिवार भी सुरक्षित महसूस कर सके। इसके अलावा जरूरतमन्दों को विवेक खण्ड गोमतीनगर के भवन संख्या 2/451 व 2/524 से भोजन पैकेट वितरित किये जा रहे है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *