BSP अध्यक्ष मायावती ने छत्तीसगढ़ की घटना की तुलना लखीमपुर खीरी कांड से की, बोलीं-दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई | Mayawati

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मयावती शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में वाहन से भीड़ को कुचलने की घटना से बेहद मर्माहित हैं। मायावती ने इस घटना की तुलना लखीमपुर खीरी कांड से करने के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।इसके साथ ही बसपा प्रमुख ने दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर पजंाब के एक दलित युवक की नृशंस हत्या को अति-दुखद व शर्मनाक बताया है। मायावती ने कहा कि पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे। मायावती ने कहा कि बसपा की मांग है कि पंजाब के दलित सीएम भी लखीमपुर खीरी की तरह पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद व सरकारी नौकरी दें।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के पत्थलगांव में शुक्रवार को मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस में तेज रफ्तार वाहन (महिंद्रा क्वांटो) घुस गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिकओडिशा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार वाहन जुलूस के बीच घुस गया और लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गया। इसके बाद वाहन सड़क से उतरकर खेत में चला गया। यह देख वहां के लोगों ने वाहन में सवार बबलू विश्वकर्मा, निवासी ग्राम बैढऩा, जिला सिंगरौली (मप्र) और शिशुपाल साहू, निवासी ग्राम बरगवां, जिला सिंगरौली (मप्र) को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। वाहन को आग लगा दी। वाहन में बड़ी मात्रा में गांजा रखा था।

मौके पर पहुंची पुलिसने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार लिया। इसकी चपेट में आने से पत्थलगांव निवासी गौरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में दर्जनभर से अधिक लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दु:ख व्यक्त करते हुए मामले के जांच के निर्देश दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ में जशपुर में कार के भीड़ को रौंदने की निंदा करने के बाद अब बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोला है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट किया कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के में दुर्गा मां की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान भीड़ को कार से कुचलने से हुई एक व्यक्ति की मौत व अनेकों के घायल होने की घटना दुखद है। उन्होंने कहा कि यह तो ऐसी घटना है जो कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना की याद ताजा करती है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस की सरकार सभी पीडि़त परिवारों को आर्थिक मदद व नौकरी दे। बसपा की इसके साथ ही मांग है कि सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *