नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से फैलता ही जा रहा है. आम लोगों की कौन कहे, इस वायरस ने वीवीआईपी (VVIP), केंद्रीय मंत्री (Cabinet Ministers), कई राज्यों के मुख्यमंत्री (Chief Ministers) और मंत्रियों, सांसदों (MP’S) और विधायकों (MLA’S), यहां तक कि पूर्व राष्ट्रपति को भी नहीं बख्शा. भारत में नेताओं की एक लंबी लिस्ट है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. एक अनुमान के मुताबिक देश में तकरीबन 200 से भी ज्यादा मंत्री और बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं
. हालांकि, इनमें ज्यादातर ठीक होकर काम पर वापस भी लौट चुके हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि बीते कुछ महीनों में देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं या फिर उन्होंने अपने आपको होम क्वारंटाइन कर लिया है. उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जहां पर दो कैबिनेट मंत्री की कोरोना से मौत हो चुकी है और 14 मंत्री अबतक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसके अलावा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस पार्टी के सांसद की भी कोरोना की वजह से जान चली गई. इन नेताओं, मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को हुआ कोरोना
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बीएस येद्दियुरप्पा और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर जैसे कई और मुख्यमंत्रियों को कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आने पर अपने आपको होम क्वारंटाइन करना पड़ा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, कृष्णपाल गुर्जर और गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे कई केंद्रीय मंत्रियों को भी कोरोना ने चपेट में ले लिया. भारत में इस समय 35 लाख 42 हजार 733 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. 27 लाख 13 हजार 933 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 63 हजार 498 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. आइए एक नजर डालते हैं देश के उन बड़े नेताओं पर जिनको कोरोना ने अपने जद में लिया. पिछले कुछ महीनों में कोरोना से कई राज्यों के नेताओं और मंत्रियों की मौत भी हो चुकी है. कई राज्यों के मंत्री और मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के 7 मंत्री अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों के कई मंत्री, विधायक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान और कमला रानी वर्मा की कोरोना से मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के 14 मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव
कोरोना ने जिस राज्य की सियासत में सबसे ज्यादा उथल-पुथल मचाई है, वह उत्तर प्रदेश है. यूपी में अब तक 14 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. पिछले दिनों ही औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए. बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. भूपेंद्र सिंह चौधरी, चौधरी उदयभान सिंह, अतुल गर्ग, जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, ब्रजेश पाठक, महेंद्र सिंह, धरम सिंह सैनी, रघुराज सिंह शाक्य और उपेंद्र तिवारी जैसे मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.