हरदा. हरदा जिले (Harda District) में आसमान से बरस रही आफत की बारिश भले ही थम गई हो, लेकिन बारिश से आमजन को हुई मुसीबत और मजबूरी की तस्वीरें अब सामने आ रही हैं. नर्मदा (Narmada) किनारे बसा एक गांव है नेमावर. यहां नर्मदा तट पर ही श्मशान घाट है. यहां का एक वीडियो सामने आया है. यहां नर्मदा अपने पूरे उफान पर है. खतरे के आखिरी निशान को भी वह पार कर चुकी है. नर्मदा का पानी चारों ओर तबाही मचा रहा है. नर्मदा के पानी ने श्मशान घाट को चारों ओर से घेर रखा है. पानी से घिरे इसी श्मशान घाट में ग्रामीण दाह संस्कार कर रहे हैं. बारिश और नर्मदा का पानी दोनों ही इस काम में बाधक बन रहे हैं. शव के दाह संस्कार के लिए ग्रामीणों को मशक्कत करना पड़ रहा है.
दूसरा वीडियो नर्मदा के दूसरे किनारे पर बसे हंडिया का है. इस गांव में भी नर्मदा नदी का पानी भर गया है. गांव के गणेश मंदिर में कमर तक पानी भरा हुआ है. ऐसी हालत में भी युवा गणेश जी की पूजा कर रहे हैं. ग्रामीण भगवान गणेश को मनाकर उनसे बारिश बंद कराने और नर्मदा को शांत करने की प्रार्थना कर रहे हैं.