श्योपुर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर में मुस्लिम कब्रिस्तान (Muslim Cemetery) में एक बुजुर्ग के शव को दफनाने से रोकने का मामला सामने आया है. घटना बीते 6 सितंबर की बताई जा रही है. बुजुर्ग के बेटी का आरोप है कि उसने एक हिंदू (Hindu) लड़के से शादी कर वही धर्म अपना लिया. इससे नाराज सामाज के लोगों ने उसके पिता का शव कब्रिस्तान में दफनाने से रोक दिया. बाद में पुलिस की मदद से शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जा सका. श्योपुर पुलिस (Sheopur Police) भी शव को दफनाने से रोकने की पुष्टि कर रही है, लेकिन मृतक की बेटी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों से इनकार कर रही है.
श्योपुर शहर से सटे हुए सलापुरा स्थित आबू सैयद वाले कब्रिस्तान का मामला है, जहां एक बुजुर्ग के शव को दफनाने को लेकर विवाद हुआ. मृतक की बेटी रवीना ने बताया कि उसने हिन्दू समाज के युवक से शादी करके अपने पति का धर्म अपना लिया था. इसी बात को लेकर रविवार को जब सलापुरा कब्रिस्तान के पास पुराने बने मकानों में रह रहे रवीना के पिता ईदा खान की मौत हो गई तो मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने उनके शव को कब्रिस्तान में दफन होने से रोक दिया. पुलिस ने नहीं की मदद
रवीना की मानें तो उन्होंने समाज के लोगो से खूब निवेदन किया, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी. इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस से मदद मांगी, लेकिन कोतवाली पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की तब, उन्हें चम्बल आईजी को फोन करके मदद मांगनी पड़ी. तब जाकर स्थानीय पुलिस उनकी मदद के लिए मौके पर पहुंची. फिर उनके पिता के शव का अंतिम संस्कार किया गया